अखिलेश का दावा- योगी ने पैकर्स एंड मूवर्स को बुलाया है, 11 मार्च का टिकट भी खरीद लिया
इलेक्शन न्यूज | 21 Feb 2022, 9:15 PMअखिलेश ने योगी पर हमले जारी रखते हुए कहा "हारने वाला पहलवान ही खिसियाता है। आपने बाबाजी की शक्ल देखी है। बताइए उस पर 12 बज गए कि नहीं। अब तो गोरखपुर वाले भी उनके लिए एक गाना गाने लगे हैं।