बड़सर विधानसभा में कांग्रेस ने जमाया अपना कब्जा, इंद्र दत्त लखनपाल ने बीजेपी की माया शर्मा को 13,792 मतों से हराया
इलेक्शन न्यूज | 01 Nov 2022, 1:54 PMBarsar Vidhan Sabha: हिमाचल प्रदेश के बड़सर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार और नेता इंद्र दत्त लखन पाल ने भारी मतों से जीत हासिल की है। उन्होंने बीजेपी की उम्मीदवार माया शर्मा को 13,792 मतों के भारी अंतर से हराया।