मनीष सिसोदिया ने किया बड़ा वादा: ''एमसीडी में ‘आप’ सत्ता में आई तो 5 साल में दिल्ली से गायब हो जाएंगे कूड़े''
इलेक्शन न्यूज | 09 Nov 2022, 1:26 PMसिसोदिया पूर्वी दिल्ली के गाज़ीपुर इलाके में कूड़े के ढेर (लैंडफिल साइट) का दौरा करने के बाद यहां पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि सिर्फ यह दिखाने के लिए कि गाज़ीपुर में कूड़े के ढेर की ऊंचाई कम हो गई है, भाजपा नीत दिल्ली नगर निगम ने यहां का कचरा उठाकर आसपास के इलाकों में फेंक दिया।