यह कांग्रेसी नेता खुद अपनी विधायकी भी हार गए थे, लेकिन कर्नाटक में बीजेपी के किले में लगवा दी सेंध
इलेक्शन न्यूज | 13 May 2023, 5:01 PMऐसे चुनाव परिणाम कि उम्मीद न ही कांग्रेस को रही होगी और न ही बीजेपी को। इन चुनावों में कांग्रेस के सभी नेता एकजुट होकर मैदान में लड़ते हुई दिखाई दिए थे। चुनावी अभियान की शुरुआत पिछले वर्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से ही हो गई थी।