केरल: पाला उपचुनाव में एलडीएफ उम्मीदवार मणि सी कप्पेन ने यूडीएफ के टॉम पुलिक्कुनेल को हराया
इलेक्शन न्यूज | 27 Sep 2019, 3:45 PMकेरल में पाला विधानसभा क्षेत्र के लिए हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ माकपा नीत एलडीएफ विजयी रहा है। इससे पहले इस सीट पर कांग्रेस नीत विपक्षी यूडीएफ का कब्जा था।