West Bengal Elections: नंदीग्राम में आज शाह-शुभेंदु-ममता तीनों का कार्यक्रम, रोड शो करेंगे गृहमंत्री
इलेक्शन न्यूज | 29 Mar 2021, 7:17 PMगृहमंत्री अमित शाह मंगलवार (30 मार्च) को नंदीग्राम जाएंगे जहां वो रोड शो भी करेंगे। कल दोपहर 12 बजे अमित शाह का नंदीग्राम में रोड शो होगा। नंदीग्राम सीट ममता बनर्जी और बीजेपी दोनों के लिए नाक की लड़ाई बन चुकी।