नॉर्थ ईस्ट में फिर चला मोदी मैजिक, 8 में से 6 राज्यों में BJP की सरकार; कांग्रेस की सिकुड़ती जमीन
इलेक्शन न्यूज | 02 Mar 2023, 4:37 PMनॉर्थ ईस्ट के तीनों राज्यों में मोदी मैजिक फिर से चला। त्रिपुरा में बीजेपी फिर से सरकार बनाने जा रही है। नगालैंड में भी बीजेपी सहयोगी के साथ सत्ता में वापसी कर रही है तो मेघालय में बीजेपी सरकार का हिस्सा हो सकती है मतलब मोदी के खिलाफ कोई एंटी इनकमबेंसी नहीं है।