ममता अपने चुनाव प्रचार पर 24 घंटे के लिए पाबंदी के विरोध में कोलकाता में धरने पर बैठीं
इलेक्शन न्यूज | 13 Apr 2021, 1:11 PMआयोग ने बनर्जी के केंद्रीय बलों के खिलाफ बयानों और कथित धार्मिक प्रवृत्ति वाले एक बयान के कारण 24 घंटे तक उनके चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी है। इस फैसले की निंदा करते हुए बनर्जी ने कहा था कि वह आयोग के ‘‘असंवैधानिक एवं अलोकतांत्रिक फैसले’’ के खिलाफ मंगलवार को शहर में धरना देंगी।