Kolathur Election Result: 70 हजार वोटो से जीते स्टालिन
इलेक्शन न्यूज | 02 May 2021, 11:20 AMKolathur Election Result: 2016 में हुए विधानसभा चुनावों में डीएमके ने जीत दर्ज की थी। इस चुनाव में स्टालिन ने एआईएडीएमके के जेसीडी प्रभाकर को मात दी थी। स्टालिन को इस चुनाव में 91,303 वोट मिले थे और वो 37,730 वोटों से जीतने में कामयाब रहे थे।