पश्चिम बंगाल के भबानीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव शांतिपूर्ण, करीब 53 प्रतिशत मतदान हुआ
इलेक्शन न्यूज | 30 Sep 2021, 10:10 PMएक अन्य घटना में बीजेपी नेता कल्याण चौबे की कार को सरत बोस रोड पर कथित रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया गया। गौरतलब है कि चौबे हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा-सेक्यूलर के उम्मीदवार सतद्रु रॉय के चुनाव एजेंट के रूप में काम कर रहे थे।