JDS में यह क्या हो रहा है? पूर्व PM देवेगौड़ा की बहू भवानी को ही नहीं मिला टिकट
इलेक्शन न्यूज | 14 Apr 2023, 10:33 PMहासन जिला पंचायत की पूर्व सदस्य भवानी रेवन्ना, कुमारस्वामी के बड़े भाई एचडी रेवन्ना की पत्नी हैं और उन्हें अपने पति के साथ-साथ अपने बेटों प्रज्वल रेवन्ना और सूरज रेवन्ना का समर्थन हासिल था।