मोदी के 'यूपी+योगी बहुत है उपयोगी' नारे पर अखिलेश का तंज, ‘योगी उपयोगी नहीं बल्कि अनुपयोगी हैं’
इलेक्शन न्यूज | 18 Dec 2021, 5:30 PMयादव ने एक ट्वीट में कहा, ''हाथरस की बेटी, लखीमपुर का किसान, गोरखपुर का व्यापारी, असुरक्षित महिला, बेरोज़गार युवा, पीड़ित दलित-पिछड़े सब कह रहे हैं… यूपी के लिए वर्तमान सरकार उपयोगी नहीं, अनुपयोगी है। यूपी वाले कह रहे हैं अगर कोई ‘उप-योगी’ है; तो ‘मुख्य-योगी’ कौन है। ‘यूपी कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा’।''