मणिपुर में भाजपा सरकार के कार्यकाल में लोगों में डर कम हुआ है: जेपी नड्डा
इलेक्शन न्यूज | 24 Dec 2021, 6:17 PMनड्डा ने कहा, ‘‘राज्य में डर का माहौल था। मां डरती थी कि उसका बेटा लौटेगा या नहीं, बहन डरती थी कि उसका भाई लौटेगा या नहीं। अब भाजपा की सरकार आने के बाद से कोई डर नहीं है।’’