विधानसभा चुनाव 2022: cVIGIL ऐप बड़े काम का है, यहां जानिए इसके बारे में पूरी डिटेल
इलेक्शन न्यूज | 30 Dec 2021, 5:59 PMभारत निर्वाचन आयोग ने बताया कि चुनाव आचार संहिता लगने के बाद से लोग सी-विजिल (cVIGIL) ऐप का इस्तेमाल कर सकेंगे। अगर चुनाव में कहीं धांधली हो रही है तो लोग इसके जरिए शिकायत कर सकते हैं और आयोग इस पर एक्शन लेगा।