पहले की सरकारों में अपराधी और माफिया अवैध कब्जों के टूर्नामेंट खेलते थे: PM मोदी
इलेक्शन न्यूज | 02 Jan 2022, 3:28 PMपीएम मोदी ने आगे कहा कि खेल से जुड़ी सर्विस और सामान का वैश्विक बाज़ार लाखों करोड़ों रुपए का है। मेरठ से ही अभी 100 से अधिक देशों को स्पोर्ट्स का सामान निर्यात होता है। मेरठ लोकल के लिए वोकल तो है ही। लोकल को ग्लोबल भी बना रहा है।