लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आज पंचायत अध्यक्ष के चुनाव का रिजल्ट घोषित होने जा रहा है और रिजल्ट से पहले एक वीडियो वायरल होता देखा गया है जिसमें समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद रामकिशुन यादव अपनी ही पार्टी के जिला पंचायत सदस्यों के आगे पैर पर गिरते नजर आए हैं। जिला चंदौली से के लिए हो रहे पंचायत अध्यक्ष चुनाव में हालांकि अधिकतर सदस्य समाजवादी पार्टी समर्थित प्रत्याशी हैं और संभावना है कि समाजवादी पार्टी का अध्यक्ष चुनकर सामने आ सकता है लेकिन समाजवादी पार्टी को क्रास वोटिंग का डर सता रहा है और शायद इसी डर को देखते हुए पूर्व सपा सांसद ने पंचायत सदस्यों के पैर पकड़ लिए।
चंदौली से सपा के पूर्व सांसद रामकिशुन पार्टी जिला पंचायत सदस्यों के पैर पर गिरकर मदद की गुहार लगाते दिख रहे हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतदान से चंद घंटे पहले शुक्रवार रात रामकिशुन जिला पंचायत सदस्यों के पैरों पर गिरकर पार्टी के उम्मीदवार के लिए वोट मांग रहे हैं। वायरल वीडियो में वो ये कहते सुने जा रहे हैं कि वो पार्टी के सिपाही हैं और पार्टी की जीत के लिए कुछ भी करेंगे। वायरल वीडियो शुक्रवार देर रात का बताया जा रहा है।
दरअसल जिला पंचायत सदस्य पार्टी के सिंबल पर चुनाव नहीं लड़ता, पार्टी उसे समर्थन दे सकती है जबकि जिला अध्यक्ष को पार्टी टिकट देती है, लेकिन जो सदस्य चुनकर आए हैं वे अध्यक्ष के चुनाव में वोटिंग के लिए आजाद होते हैं कहीं भी वोट करने को, ऐसे में खरीद फरोख्त का डर रहता है। शायद यही वजह है कि पूर्व सपा सांसद पंचायत सदस्यों के पांव पकड़ रहे हैं ताकि वे दूसरे धड़े में न चले जाएं। सपा कह रही है कि चंदौली में उसके 15 सदस्य जीते हैं जिनमें 5 गायब हो गए हैं, 10 सदस्य सपा के कार्यालय में थे और पूर्व सपा सांसद उनके पैर पकड़ रहे हैं कि वे दूसरे पाले में न चले जाएं
उत्तराखंड के 75 जिलों में से 53 जिलों के पंचायत अध्यक्षों को लेकर आज चुनाव हो रहा है और आज ही रिजल्ट भी आएगा, 21 जिलों में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी निरविरोध चुने जा चुके हैं जबकि एक जिले में समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी निरविरोध चुना गया है।