Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. Govt formation Highlight: कमलनाथ होंगे मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री, विधायक दल की बैठक में हुआ ऐलान

Govt formation Highlight: कमलनाथ होंगे मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री, विधायक दल की बैठक में हुआ ऐलान

कमलनाथ मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे। प्रदेश में कोई डिप्टी सीएम नहीं होगा। भोपाल में विधायक दल की बैठक हुआ कमलनाथ के नाम का औपचारिक ऐलान

Written by: India TV News Desk
Updated on: December 14, 2018 0:13 IST
Kamalnath- India TV Hindi
Image Source : PTI Kamalnath

नई दिल्ली। तीन राज्यों यानि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कौन इस बार मुख्यमंत्री बनने जा रहा है इसको लेकर कांग्रेस में माथापच्ची जारी है। और सूत्रों से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी ने राजस्थान को लेकर फैसला कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक राजस्थान में अशोक गहलोत मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं, गुरुवार को दिन में राहुल गांधी ने अशोक गहलोत और सचिन पायलट के साथ मुलाकात की है जिसके बाद गहलोत का नाम फाइनल किया गया है। सूत्रों के मुताबिक मध्य प्रदेश में कमलनाथ का नाम फाइनल है। वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया नाराज बताए जा रहे हैं जिन्हें मनाने की कोशिश की जा रही है।

 

Live Updates

12.05 :शुक्रवार को होगा राजस्थान के सीएम के नाम का ऐलान, राहुल गांधी से मुलाकात के बाद बाहर निकले अशोक गहलोत, 

11.48 PM सीएम चुने जाने के बाद बोले कमलनाथ-मैं मध्य प्रदेश के मतदाताओं का आभारी हूं, नए इतिहास की शुरुआत हुई है।

11.44 PM राहुल गांधी के साथ 1 घंटे की मीटिंग के बाद सचिन पायलट बाहर निकले, मीडिया से कोई बात नहीं की। अशोक गहलोत राहुल गांधी के घर पहुंचे।

11.30 PM:सीएम चुने जाने के बाद कमलनाथ ने कहा- ये पद मेरे लिए मील का पत्थर,समर्थन के लिए सिंधिया का धन्यवाद

11.15 PM: कमलनाथ होंगे मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री, विधायक दल की बैठक में हुआ ऐलान, थोड़ी देर में होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

11.09 PM: कमलनाथ होंगे मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री, कोई उप मुख्यमंत्री नहीं होगा-एएनआई के हवाले से खबर

11.00 PM: भोपाल में कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू

10.37 PM: सचिन पायलट राहुल गांधी के घर पहुंचे, राहुल गांधी के साथ होगी मीटिंग

10.29 PM कमलनाथ दिल्ली से भोपाल पहुंचे, थोड़ी देर में शुरू होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक

09.50 PM राहुल गांधी 10.30 बजे राजस्थान के सीएम पर अंतिम फैसले के लिए मीटिंग करेंगे, सचिन पायलट भी हो सकते हैं शामिल

08.50 PM:छत्तीसगढ़ के नए सीएम के नाम का ऐलान कल होगा, राहुल गांधी से मुलाकात के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा

08.30 PM: कमलनाथ मध्य प्रदेश के अगले सीएम होंगे, राहुल गांधी ने चर्चा के बाद नाम किया तय, 10 बजे भोपाल में होगी विधायक दल की बैठक, 11 बजे होगी प्रेस कांफ्रेस, 17 दिसंबर को दिन में डेढ़ बजे होगा शपथ ग्रहण, राहुल गांधी सहित कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे: सूत्र 

08.00 PM: राहुल के साथ मीटिंग के बाद सिंधिया ने कहा- ये कुर्सी का खेल नहीं.. भोपाल से होगा सीएम के नाम का ऐलान.. मैं भोपाल जा रहा हूं

7.55 PM: कमलनाथ राहुल गांधी के घर से निकले, कहा-सीएम पर फैसला हो गया है, विधायक दल की बैठक में ऐलान होगा, अभी मैं भोपाल जा रहा हूं

7.50 PM: थोड़ी देर में राजस्थान के नेताओ, अशोक गहलोत और सचिन पायलट से मिलेंगे राहुल गांधी

7.45 PM: एमपी के सीएम पर राहुल गांधी ने लिया फैसला, कमलनाथ, सिंधिया के साथ राहुल की मीटिंग हई, थोड़ी देर में राहुल करेंगे औपचारिक ऐलान

06.50 PM: राजस्थान के मुख्यमंत्री का फैसला जल्द होगा, कार्यकर्ता शांति बनाए रखें। सीएम चुनने में वक्त लगता है- अशोक गहलोत, वरिष्ठ कांग्रेस नेता

06.49 PM: राहुल गांधी के घर उनसे मिलने पहुंचे कमलनाथ, कमलनाथ के पहुंचते ही प्रियंका निकलीं।

06.06 PM: सचिन पायलट ने कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने की अपील की, ट्वीट किया-सभी कार्यकर्ताओं से शांति एवं अनुशासन बनाए रखने का आग्रह करता हूं। मुझे पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर पूरा विश्वास है, माननीय राहुल गांधी जी एवं सोनिया गांधी जी जो फ़ैसला लेंगे उसका हम स्वागत करेंगे। हम सभी कांग्रेस के समर्पित लोग हैं, पार्टी की गरिमा बनाये रखना हम सभी की ज़िम्मेदारी है।

05.45 PM: भोपाल में कांग्रेस विधायक दल की बैठक एकबार फिर टली, अब रात 8 बजे होगी विधायक दल की बैठक। दिल्ली की बैठक के चलते भोपाल की बैठक का समय बार-बार बदला जा रहा है

05.30 PM: सचिन पायलट के समर्थकों ने करौली और दौसा में हाईवे जाम किया।

05.25 PM: राजस्थान के पर्यवेक्षक केसी वेणुगोपाल राहुल गांधी के घर पहुंचे

05.02 PM: भोपाल में कमलनाथ को सीएम की बधाई वाले पोस्टर लगाए गए, सिंधिया के समर्थकों ने सिंधिया की तस्वीर में माला पहनाई

05.01 PM: टीएस सिंह देव और भूपेश बघेल के समर्थक आपस में भिड़े

05.00PM: रायपुर में टीएस सिंह देव का नाम लगभग तय होने की खबरों के बीच भूपेश बघेल रायपुर छोड़ हुए अपने घर पाटन रवाना हुए

04.57 PM:सूत्रों के मुताबिक ज्योतिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलट को डिप्टी सीएम का प्रस्ताव दिया गया है, सिंधिया इससे नाराज़ बताए जा रहे हैं

04.40 PM: प्रियंका गांधी राहुल के घर पहुंची, सोनिया गांधी, ज्योतिरादित्य सिंधिया और एके एंटनी पहले से मौजूद,सिंधिया को मनाने की कोशिस जारी

04.18 PM: ज्योतिरादित्य सिंधिया नाराज़, सोनिया गांधी मनाने में जुटीं

04.14 PM: राहुल गांधी के घर पर सोनिया गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया की मुलाकात, सिंधिया को मनाने में जुटीं सोनिया गांधी

03.55 PM: सोनिया गांधी दिल्ली में राहुल गांधी के घर पहुंचीं

03.45 PM दिल्ली: ज्योतिरादित्य सिंधिया राहुल गांधी के घर पहुंचे

03.40 PMकेंद्र की राजनीति में जाने से शिवराज का इंकार, भोपाल में कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान कहा-जिऊंगा मध्यप्रदेश में और मरूंगा भी मध्यप्रदेश में'

03.35 PM: जयपुर: कांग्रेस कार्यालय में भारी सुरक्षा तैनात, कार्यकर्ताओं से तीन गुना ज्यादा पुलिसबल तैनात

02.13 PM: सचिन पायलट के समर्थकों ने लगाया जाम, हिंडौन महुआ मार्ग गांव के पास पेड़ पटक कर रोका रास्ता

02.07 PM: शाम 5 बजे से पहले हो सकती है अशोक गहलोत के नाम की घोषणा

02.03 PM: सचिन  पायलट पायलट से कहा गया कि जयपुर में अपने समर्थकों को नारेबाजी से रोके: सूत्र

01.58 PM: अशोक गहलोत होंगे राजस्थान के मुख्यमंत्री, राहुल से मुकालात के बाद हुआ फैसला: सूत्र

01.23 PM: अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनो जयपुर के लिए हुए रवाना

01.15 PM: मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पहुंचे, 3 बजे कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक

01.07PM: पायलट के जाने के बाद अब अशोक गहलोत भी राहुल गांधी के घर से निकले

01.05 PM: राहुल गांधी के घर से सचिन पायलट निकले बाहर, चेहरा उतरा हुआ था

12.45PM: अशोक गहलोत भी राहुल गांधी के घर पहुंचे, सचिन पायलट पहले से मौजूद

12.30 PM: मध्य प्रदेश में कांग्रेस प्रवक्ता शोभा ओझा ने बताया कि सभी विधायकों ने राहुल गांधी को मुख्यमंत्री चुनने का जिम्मा सौंपा है

12.25 PM: राजस्थान में कांग्रेस आज सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है, गवर्नर ने शाम 8 बजे मिलने का समय दिया

12.18: PM: सचिन पायलट के समर्थकों का कांग्रेस मुख्यालय के बाहर जमावड़ा 

12.15 PM: दिल्ली में राहुल गांधी के घर पहुंचे सचिन पायलट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement