Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. बंगाल में 'सियासी' संडे, पीएम की रैली में BJP में शामिल होंगे मिथुन 'दा', पैदल मार्च से दीदी दिखाएंगी 'पावर'

बंगाल में 'सियासी' संडे, पीएम की रैली में BJP में शामिल होंगे मिथुन 'दा', पैदल मार्च से दीदी दिखाएंगी 'पावर'

पश्चिम बंगाल की सियासत में आज एक बेहद अहम दिन है। चुनाव आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद आज पीएम नरेंद्र मोदी पहली बार बंगाल में किसी रैली को संबोधित करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी की ये रैली कोलकाता के ऐतिहासिक ब्रिगेड ग्राउंड में होगी। प्रधानंत्री मोदी की इस रैली में बहुत बड़ी संख्या भी समर्थकों के जुटने का दावा किया जा रहा है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 07, 2021 11:12 IST
बंगाल में 'सियासी'...
Image Source : PTI बंगाल में 'सियासी' संडे, पीएम की मेगा रैली में शामिल होंगे मिथुन 'दा', पैदल मार्च से दीदी दिखाएंगे 'पावर'

कोलकाता. पश्चिम बंगाल की सियासत में आज एक बेहद अहम दिन है। चुनाव आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद आज पीएम नरेंद्र मोदी पहली बार बंगाल में किसी रैली को संबोधित करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी की ये रैली कोलकाता के ऐतिहासिक ब्रिगेड ग्राउंड में होगी। प्रधानंत्री मोदी की इस रैली में बहुत बड़ी संख्या भी समर्थकों के जुटने का दावा किया जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी की इस रैली में हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भी शिरकत करेंगे। सूत्रों की मानें तो वो इस रैली में बीजेपी ज्वॉइन करेंगे। वहीं दूसरी तरफ बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी एलपीजी के दामों में वृद्धि के खिलाफ विरोध जताने के लिए सिलीगुड़ी में पैदल मार्च निकालने वाली है।

पढ़ें- ग्वादर में पाकिस्तान नौसेना के वाहन पर हमला, 2 की मौत एक घायल

मिथुन चक्रवर्ती होंगे पीएम की रैली में शामिल

पिछले हफ्ते से ही लगातार ये कयास लगाए जा रहे थे कि मिथुन चक्रवर्ती पीएम मोदी की रैली में शिरकत कर सकते हैं। आज इसकी पुष्टि भी हो गई। शनिवार रात ही भाजपा के जनरल सेक्रेटरी कैलाश विजयवर्गीय ने कोलकाता में मिथुन  चक्रवर्ती के घर जाकर उनसे मुलाकात की थी। कैलश विजयवर्गीय ने इंडिया टीवी को बताया कि वो आज की रैली में बीजेपी में शामिल होंगे। कयास तो ये भी लगाए जा रहे हैं कि मिथुन भाजपा के सीएम पद के उम्मीदवार भी हो सकते हैं, हालांकि इसको लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। उम्मीद लगाई जा रही है कि आज की रैली में कोई बड़ा ऐलान खुद पीएम मोदी द्वारा किया जा सकता है।

पढ़ें- दिल्ली के लाडो सराय इलाके में एनकाउंटर, शातिर बदमाश गिरफ्तार

सिलीगुड़ी में दीदी दिखाएंगी पावर
एक तरफ जहां बीजेपी पीएम मोदी की रैली में लाखों की संख्या में भीड़ जुटने का दावा कर रही है, वहीं दूसरी तरफ ममता बनर्जी भी सिलीगुड़ी में अपनी शक्ति का प्रदर्शन करने वाली हैं। ममता बनर्जी आज सिलीगुड़ी में एलपीजी की कीमत में बढ़ोतरी के खिलाफ 'पदयात्रा' आयोजित करेंगी। वह शनिवार को सिलीगुड़ी पहुंचीं और घोषणा की कि रैली दोपहर 1 बजे शुरू होगी। TMC चीफ ने कहा कि रैली में भाग लेने वाले कई लोग विरोध जताने के लिए खाली एलपीजी सिलेंडर लेकर आएंगे। राज्य सरकार में मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि रैली महिला दिवस से ठीक पहले आयोजित की जा रही है, रैली में बड़ी संख्या में महिलाओं के भाग लेने की उम्मीद है।

पढ़ें- अगर दोबारा सत्ता में आई TMC तो बंगाल बन जाएगा कश्मीर- सुभेंदु अधिकारी

शुभेंदु बोले- ममता को हराऊंगा
भाजपा नेता शुभेंदू अधिकारी ने शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को नंदीग्राम सीट पर ''बाहरी'' करार देते हुए दावा किया कि वह बनर्जी को करारी शिकस्त देने को लेकर ''200 फीसदी'' आश्वस्त हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी कोलकाता की भवानीपुर सीट से चुनाव लड़ने से बच रही हैं। भाजपा ने बनर्जी के मंत्रिमंडल सहयोगी रहे अधिकारी को पूर्वी मिदनापुर की नंदीग्राम सीट से मैदान में उतारा है, जहां से मुख्यमंत्री भी ताल ठोक रही हैं। कोलकाता के बेहाला इलाके में आयोजित एक रैली में अधिकारी ने बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा, '' आपने अपनी भवानीपुर सीट क्यों छोड़ दी? आप क्यों वहां से भाग खड़ी हुईं? ऐसा इसलिए क्योंकि भाजपा ने मित्रा संस्थान के बूथ पर 2019 लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी? यहां तक की आप अपने क्षेत्र में भी नहीं जीत सकतीं।'' 

पढ़ें- नंदीग्राम में होगी लेफ्ट उम्मीवार की एंट्री! अभी और पेचीदा होगा मुकाबला

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement