नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में विधानसभा के चौथे चरण के लिए शनिवार को मतदान खत्म होने के साथ ही अब आधा चुनाव संपन्न हो चुका है। राज्य में 8 चरणों में चुनाव होना है, और चौथे चरण के चुनाव में शाम 5 बजे तक 76.16 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव के चौथे चरण में हुई हिंसा की वजह से निर्वाचन आयोग को कूच बिहार के सीतलकूची में एक बूथ पर मतदान स्थगित करना पड़ा। निर्वाचन आयोग ने कहा कि चुनाव के इस चरण में 44 विधानसभा क्षेत्रों में फैले 15940 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ। इस बीच चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर के एक ऑडियो टेप ने बाकी की लड़ाई को काफी रोचक बना दिया है।
135 सीटों पर चुनाव संपन्न, 159 पर बाकी
बता दें कि पश्चिम बंगाल में 4 चरणों में 135 सीटों पर चुनाव हो चुका है। पहले और दूसरे चरण में 30-30, तीसरे में 31 और चौथे में 44 सीटों पर चुनाव हुआ है। बाकी के बचे कुल 4 चरणों में 159 सीटों पर मतदान होना है। इसमें पांचवें में 45, छठे में 43, सातवें में 36 और आठवें में 35 सीटों पर चुनाव होगा। पहले 3 चरणों के चुनाव के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया था कि बीजेपी 63-68 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। उन्होंने दावा किया था कि अंतिम नतीजे घोषित होने के बाद बीजेपी 200 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगी।
‘बंगाल में ममता जितने लोकप्रिय हैं मोदी’
इस बीच बीजेपी द्वारा एक ऑडियो क्लिप जारी किए जाने के बाद शनिवार को नया विवाद पैदा हो गया है। इस ऑडियो क्लिप में तृणमूल कांग्रेस के रणनीतिकार प्रशांत किशोर को कथित रूप से यह कहते हुए सुना जा सकता है कि राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ‘जितने ही लोकप्रिय हैं।’ कुछ पत्रकारों के साथ किशोर की बातचीत का अंश साझा करते हुए बीजेपी के सूचना एवं प्रौद्योगिकी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय ने दावा किया कि ‘तृणमूल कांग्रेस ने अपना चुनाव गंवा दिया है।’ प्रशांत किशोर का यह ऑडियो सामने आने के बाद चुनाव और रोचक हो गया है।
‘100 का आंकड़ा पार नहीं करेगी बीजेपी’
ऑडियो क्लिप में प्रशांत कथित रूप से कह रहे हैं, ‘मोदी बंगाल में बहुत लोकप्रिय हैं और इसमें कोई संदेह नहीं है। वह ममता बनर्जी जितने लोकप्रिय हैं।’ बीजेपी द्वारा ऑडियो जारी किए जाने के बाद प्रशांत ने तंज कसते हुए कहा कि भगवा पार्टी अपने नेताओं की बातों की जगह उनकी बातें ज्यादा गंभीरता से ले रही है। प्रशांत ने ट्वीट किया, ‘मुझे खुशी है कि बीजेपी मेरी बातों को अपने नेताओं के मुकाबले ज्यादा गंभीरता से ले रही है। उन्हें हिम्मत दिखानी चाहिए और पूरा चैट साझा करना चाहिए, सिर्फ कुछ हिस्से का इस्तेमाल कर उत्साहित नहीं होना चाहिए। मैंने यह पहले भी कहा है और फिर कह रहा हूं कि बीजेपी बंगाल में 100 का आंकड़ा पार नहीं करेगी।’
कूचबिहार में CISF ने चलाई गोली, 4 की मौत
कूचबिहार में चौथे चरण के मतदान के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा हमला किए जाने के बाद CISF ने कथित तौर पर गोलियां चलाई जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई। ऐसा आरोप है कि स्थानीय लोगों ने CISF जवानों की ‘राइफलें छीनने की कोशिश की।’ घटना सीतलकूची में उस वक्त हुई जब मतदान चल रहा था। पीएम नरेंद्र मोदी ने घटना को ‘दुखद’ बताया और इसमें मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए निर्वाचन आयोग से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया। सिलीगुड़ी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि बीजेपी के पक्ष में जनसमर्थन देख ‘वह बौखला गई हैं और इस स्तर पर उतर गई हैं।’