Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. Matigara-Naxalbari Vidhan Sabha Chunav Result: आनंदमय बर्मन या राजेन सुंदर? जानिए मतिगारा-नक्सलबाड़ी का रुझान

Matigara-Naxalbari Vidhan Sabha Chunav Result: आनंदमय बर्मन या राजेन सुंदर? जानिए मतिगारा-नक्सलबाड़ी का रुझान

पश्चिम बंगाल की मतिगारा-नक्सलबाड़ी विधानसभा सीट पर मतों की गिनती जारी है। इस बार बंगाल विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला टीएमसी और बीजेपी के बीच है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : May 02, 2021 18:55 IST
West Bengal Matigara Naxalbari Seat Result.jpg
Image Source : INDIA TV West Bengal Matigara Naxalbari Seat Result.jpg

West Bengal Matigara Naxalbari Constituency Result: पश्चिम बंगाल की मतिगारा-नक्सलबाड़ी विधानसभा सीट पर मतों की गिनती जारी है। इस बार बंगाल विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला टीएमसी और बीजेपी के बीच है। मतिगारा-नक्सलबाड़ी विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के टिकट पर आनंदमय बर्मन किस्मत आजमा रहे हैं। उनके सामने चुनावी मुकाबले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने राजेन सुंदर को उम्मीदवार बनाया है।

Matigara-Naxalbari Vidhan Sabha Chunav Result LIVE (06:50 बजे तक का अपडेट):-

O.S.N. Candidate Party EVM Votes Postal Votes Total Votes % of Votes
1 Anandamay Barman Bharatiya Janata Party 78764 0 78764 55.96
2 Rajen Sundas All India Trinamool Congress 42176 0 42176 29.97
3 Sankar Malakar Indian National Congress 14466 0 14466 10.28
4 Sudip Mandal Bahujan Samaj Party 921 0 921 0.65
5 Harish Chandra Barman SOCIALIST UNITY CENTRE OF INDIA (COMMUNIST) 685 0 685 0.49
6 Rakesh Mondal Independent 1293 0 1293 0.92
7 NOTA None of the Above 2440 0 2440 1.73
  Total   140745 0 140745

 

पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो 2016 में मतिगारा-नक्सलबाड़ी विधानसभा सीट में कांग्रेस के उम्मीदवार शंकर मालाकार ने 18,627 वोटों के अंतर से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के अमर सिन्हा को हराया था। कांग्रेस के शंकर मालाकार को 86,441 वोट मिले थे, जबकि टीएमसी के प्रत्याशी अमर सिन्हा को 67,814 वोट मिले थे। वहीं 44,625 वोटों के साथ बीजेपी के उम्मीदवार आनंदमय बर्मन तीसरे नंबर पर रहे थे।

मतिगारा-नक्सलबाड़ी विधानसभा सीट (Matigara Naxalbari Vidhan Sabha Constituency) पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग (Darjeeling) जिले क्षेत्र के अंतर्गत आती है। मतिगारा-नक्सलबाड़ी विधानसभा सीट में फिलहाल कांग्रेस का कब्जा है। कांग्रेस के शंकर मालाकार इस समय यहां से विधायक हैं। इस बार मतिगारा-नक्सलबाड़ी विधानसभा सीट पर बीजेपी (BJP) और टीएमसी (TMC) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। उल्लेखनीय है कि इस विधानसभा क्षेत्र में बीते 17 अप्रैल को मतदान हुआ था। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement