Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. West Bengal Election: बंगाल में बोले PM मोदी, 'हमने सभी हिंदुओं को एक होने को कहा होता तो चुनाव आयोग का नोटिस आ जाता'

West Bengal Election: बंगाल में बोले PM मोदी, 'हमने सभी हिंदुओं को एक होने को कहा होता तो चुनाव आयोग का नोटिस आ जाता'

ममता बनर्जी पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा कि उन्हें लोगों के तिलक लगाने और भगवा वस्त्र पहनने पर भी अब एतराज होने लगा है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 06, 2021 17:41 IST
West Bengal Election 2021, pm in Cooch Behar, Narendra Modi Mamata Banerjee- India TV Hindi
Image Source : PTI प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर करारा हमला बोला।

कूचबिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर करारा हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि वोटों का बिखराव न हो इसके लिए मुसलमानों से एकजुट हो जाने की उनकी अपील स्पष्ट करती है कि तृणमूल कांग्रेस विधानसभा चुनाव की जंग हार गई है। प्रधानमंत्री ने कूचबिहार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यदि उन्होंने इसी प्रकार सभी हिंदुओं को एकजुट हो जाने और भारतीय जनता पार्टी को वोट देने की अपील की होती तो उन्हें निर्वाचन आयोग के 8-10 नोटिस मिल गए होते और देश भर के अखबारों में उनके खिलाफ संपादकीय छप जाते।

‘दीदी ओ दीदी’ की जगह ‘आदरणीय दीदी ओ दीदी’

ममता बनर्जी पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा कि उन्हें लोगों के तिलक लगाने और भगवा वस्त्र पहनने पर भी अब एतराज होने लगा है। उन्होंने कहा कि ऐसी राजनीति कर ममता बनर्जी ने ‘सेल्फ गोल’ कर लिया है और साथ ही यह स्वीकार कर लिया है कि वह चुनाव हार चुकी हैं। प्रधानमंत्री ने दावा किया कि राज्य में बीजेपी के पक्ष लहर है और पार्टी बंगाल में अगली सरकार बनाएगी। पश्चिम बंगाल में अपनी हर चुनावी रैली में ममता बनर्जी को ‘दीदी ओ दीदी’ कहकर संबोधित करने वाले मोदी ने यहां रणनीति बदलते हुए अपने संबोधन में उन्हें ‘आदरणीय दीदी, ओ दीदी’ कहकर संबोधित किया।

‘आपकी सबसे बड़ी ताकत भी हाथ से निकल गई है’
ज्ञात हो कि तृणमूल कांग्रेस ने प्रधानमंत्री द्वारा ‘दीदी ओ दीदी’ कहने के अंदाज पर आपत्ति जताई थी और इसे महिलाओं का अपमान करार दिया था। उन्होंने कहा, ‘आदरणीय दीदी, अभी हाल में आपने कहा कि सभी मुसलमान एक हो जाओ, वोट बंटने मत दो। आप ये कह रही हैं इसका मतलब है कि आपको यकीन हो गया है कि जिस मुस्लिम वोटबैंक को आप अपनी सबसे बड़ी ताकत मानती थी, वह भी आपके हाथ से निकल गया है। मुस्लिम भी आपसे दूर हो गए हैं। आपको सार्वजनिक तौर पर ऐसा कहना पड़ रहा है, इसी से पता चलता है कि आप यह जंग हार गई हैं।’

‘तो हमें चुनाव आयोग के 8-10 नोटिस मिल गए होते’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘लेकिन अगर हमने ये कहा होता कि सारे हिंदू एकजुट हो जाओ, बीजेपी को वोट दो तो हमें निर्वाचन आयोग के 8-10 नोटिस मिल गए होते। सारे देश के संपादकीय हमारे खिलाफ होते।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि फुटबॉल के खेल में एक ‘सेल्फ गोल’ (अपने खिलाफ किया गया गोल) होता है। उन्होंने कहा, ‘आप चुनाव के मैदान में सेल्फ गोल कर चुकी हैं। आपने खुद ही अपनी सच्चाई स्वीकार कर ली है।’ ज्ञात हो कि मुस्लिम मतदाताओं से एकजुट होकर मतदान करने की ममता बनजी की कथित अपील के खिलाफ बीजेपी ने सोमवार को चुनाव आयोग का भी दरवाजा खटखटाया था और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।

‘जनता जनार्दन का चेहरा देखकर पता चल जाता है’
प्रधानमंत्री ने ममता बनर्जी के उस बयान पर भी तंज कसा जिसमें उन्होंने कहा था कि क्या बीजेपी कोई भगवान है, जो कह रही है राज्य में उसकी सरकार बनेगी। मोदी ने कहा, ‘चुनाव में कौन हार रहा है और कौन जीत रहा है, यह पता करने के लिए भगवान को कष्ट देने की जरूरत नहीं है। यह तो जनता जनार्दन, जो भगवान का रूप होती है, का चेहरा देखकर पता चलता है। आपका गुस्सा, आपकी नाराजगी, आपके व्यवहार को देखकर एक बच्चा भी बता सकता है कि दीदी, TMC (तृणमूल कांग्रेस) गई। आप चुनाव हार चुकी हैं। जिस दिन नंदीग्राम में मतदान चल रहा था, वहां के मतदान केंद्र में जो खेला किया आपने, उसी दिन पूरे देश ने मान लिया था कि आप हार गई हैं इसके लिए भगवान को पूछने की जरूरत नहीं है।’

‘जनता ममता दीदी से अपमान का बदला जरूर ले’
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में उस ऑडियो टेप का जिक्र किया जिसे लेकर बीजेपी के नेता ममता बनर्जी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘अभी हाल में जो टेप आया है, उसमें हुई बातचीत दीदी के 10 साल का पूरा रिपोर्ट कार्ड दे रही है। दीदी, आपने बंगाल में एक नया टैक्स शुरू कर दिया ‘भाइपो सर्विस टैक्स’। गरीब मां-बहन ने, मेहनत का एक-एक टका जोड़ा, वो भाइपो सर्विस टैक्स में चला गया।’ बीजेपी पर पैसे देकर भीड़ जुटाने के तृणमूल कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी की रैलियों में भारी संख्या में लोग आ रहे हैं और मुख्यमंत्री कहती हैं कि वे पैसे लेकर यहां आते हैं। उन्होंने कहा, ‘बंगाल की ईमानदार जनता पर दीदी का ये संगीन आरोप दिखाता है कि वो चुनाव हार चुकी हैं।’ मोदी ने जनता से अपील की कि वे इस अपमान का बदला जरूर लें।

’10 साल तक आपके तोलाबाज बंगाल लूटते रहे’
मोदी ने कहा, ‘शिक्षकों की भर्ती हो या फिर लोगों के काम, आपने सिर्फ तुष्टिकरण किया। बंगाल के सामान्य लोगों, नौजवानों और यहां के किसानों को आपने अपने हाल पर छोड़ दिया। 10 साल तक आपके तोलाबाज बंगाल लूटते रहे, आदरणीय दीदी आप देखती रहीं।’ प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में 10 साल तक दलितों, वंचितों, पिछड़ों, आदिवासियों, चाय बागान के मजदूरों के साथ अन्याय होता रहा लेकिन मुख्यमंत्री उन्हें नजरअंदाज करती रहीं। प्रधानमंत्री ने एक बार फिर दावा किया कि पश्चिम बंगाल में 2 मई के बाद बीजेपी की सरकार बननी तय है। उन्होंने घोषणा की कि सरकार बनते ही कैबिनेट की पहली बैठक में किसान सम्मान निधि लागू की जाएगी और किसानों के खाते में सीधे पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे। (भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement