Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. West Bengal Elections: नंदीग्राम में आज शाह-शुभेंदु-ममता तीनों का कार्यक्रम, रोड शो करेंगे गृहमंत्री

West Bengal Elections: नंदीग्राम में आज शाह-शुभेंदु-ममता तीनों का कार्यक्रम, रोड शो करेंगे गृहमंत्री

गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार (30 मार्च) को नंदीग्राम जाएंगे जहां वो रोड शो भी करेंगे। कल दोपहर 12 बजे अमित शाह का नंदीग्राम में रोड शो होगा। नंदीग्राम सीट ममता बनर्जी और बीजेपी दोनों के लिए नाक की लड़ाई बन चुकी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 30, 2021 6:57 IST
West Bengal elections: Mamata, Amit Shah's rallies, roadshow to intensify Nandigram battle
Image Source : PTI गृहमंत्री अमित शाह कल नंदीग्राम जाएंगे।

नंदीग्राम: गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार (30 मार्च) को नंदीग्राम जाएंगे जहां वो रोड शो भी करेंगे। मंगलवार दोपहर 12 बजे अमित शाह का नंदीग्राम में रोड शो होगा। नंदीग्राम सीट ममता बनर्जी और बीजेपी दोनों के लिए नाक की लड़ाई बन चुकी। बता दें कि ममता बनर्जी भी नंदीग्राम में लगातार प्रचार कर रही हैं। ममता के सामने नंदीग्राम से शुभेंदू अधिकारी खड़े हैं। इस बीच शुभेंदू अधिकारी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए उन पर मुस्लिमों का तुष्टीकरण करने का आरोप लगाया।

शुभेंदू अधिकारी ने कहा कि 'बेगम' ममता बनर्जी तुष्टीकरण करते-करते बंगाल को 'मिनी पाकिस्तान' बना देंगी। वहीं ममता ने सुवेंदु पर यूपी-बिहार के गुंडों से मदद मांगने का आरोप लगाया है। ममता ने कहा कि वह रॉयल बंगाल टाइगर हैं और शेरनी की तरह जवाब देंगी।

नंदीग्राम में सुवेंदु अधिकारी ने कहा, 'ममता बनर्जी को 'ईद मुबारक' कहने की आदत है। इसीलिए उन्होंने आज होली की बधाई की जगह आप सभी को 'होली मुबारक' कहा। बेगम को वोट मत दीजिए। अगर आप बेगम को वोट देंगे तो यह (बंगाल) मिनी पाकिस्तान बन जाएगा। बेगम सूफियान के अलावा किसी को नहीं जानतीं।

बता दें कि पश्चिम बंगाल में पहले चरण के मतदान के बाद अब 1 अप्रैल को दूसरे चरण के लिए मतदान होगा। दूसरे चरण में पश्चिम बंगाल की सबसे हाई प्रोफाइल सीट मानी जा रही नंदीग्राम में सीएम ममता बनर्जी और बीजेपी से सुवेंदु अधिकारी आमने-सामने हैं। 

नंदीग्राम के संग्राम को जीतने के लिए ममता कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं। रविवार को नंदीग्राम पहुंची ममता अगले तीन दिनों तक ताबड़तोड़ चुनावी रैलियों और रोड शो करेंगी। रविवार को चडीपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि मैं एक अप्रैल को वोटिंग होने तक नंदीग्राम में ही रहूंगी। वोटिंग के बाद यहां से जाऊंगी।

ये भी पढ़ें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement