Tollygunge Vidhan Sabha Chunav Result: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दक्षिण 24 परगना जिले की टॉलीगंज विधानसभा सीट पर इस बार सबकी नजरें थी और उसका कारण था यहां से हाईप्रोफाइल उम्मीदवार। केंद्रीय राज्यमंत्री और आसनसोल से सांसद बाबुल सुप्रियो को भाजपा ने टॉलीगंज सीट से चुनाव मैदान में उतारा था। बाबुल सुप्रियो को 50080 वोटों से हार का सामना करना पड़ा। बाबुल को 40597 वोट मिले, जबकि उन्हें हराने वाले टीएमसी नेता अरूप बिस्वास को 101440 वोट मिले।
बात अगर पिछले विधानसभा चुनावों की करें तो 2016 के चुनाव में अरूप विश्वास ने सीपीएम की मधु सेन रॉय को 9896 वोटों से हराया था। बीजेपी यहां तीसरे नंबर रही थी, जिसके प्रत्याशी को 15 हजार के करीब वोट मिले थे। 2016 के विधानसभा चुनाव के दौरान इस सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 257704 थी। इनमें से 194165 वोटरों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा की कुल 294 सीटों के लिए 8 अलग-अलग चरणों में चुनाव संपन्न हुए। यहां की कानून व्यवस्था और राजनीतिक हिंसाओं के मद्देनजर 8 चरणों में चुनाव कराया गया। पहले चरण का मतदान 27 मार्च को संपन्न हुआ। दूसरा चरण-1 अप्रैल, तीसरा चरण- 6 अप्रैल, चौथा चरण- 10 अप्रैल, पांचवां चरण- 17 अप्रैल, छठा चरण- 22 अप्रैल, सातवां चरण- 26 अप्रैल और आठवें चरण में 29 अप्रैल को मतदान संपन्न हुआ।