Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. Beldanga Vidhan Sabha Chunav Results: बेलदांगा सीट पर TMC नेता हासानुज्जमान शेख भारी मतों से विजयी हुए

Beldanga Vidhan Sabha Chunav Results: बेलदांगा सीट पर TMC नेता हासानुज्जमान शेख भारी मतों से विजयी हुए

Beldanga Seat Result: TMC नेता हासानुज्जमान शेख ने बीजेपी नेता सुमित घोष को हराकर बेलदांगा सीट पर अपना कब्जा कर लिया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : May 02, 2021 20:46 IST
Beldanga Seat Result
Image Source : INDIA TV Beldanga Seat Result

Beldanga Seat Result: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के बाद आज रिजल्ट आ गया है। बेलदांगा सीट को टीएमसी से हासानुज्जमान शेख ने  भारतीय जनता पार्टी के सुमित घोष को हराकर  53832 मतों के साथ विजयी हो गए है। 

बेलदांगा सीट को टीएमसी से हासानुज्जमान शेख को कुल 112173 वोट मिले हैें। वहीं भारतीय जनता पार्टी के सुमित घोष 58417 वोट मिलें।  

2016 में हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के दौरान बेलदंगा सीट पर कांग्रेस के शेख सफुज्जमान की जीत हुई थी। शेख सफुज्जमान को 87,017 वोट मिले थे, जबकि टीएमसी के प्रत्याशी के पक्ष में 56,736 वोट आए थे। वहीं 25,651 वोटों के साथ बीजेपी के उम्मीदवार आलोक घोष तीसरे नंबर पर रहे थे।

बेलदंगा विधानसभा सीट पश्चिम बंगालके मुर्शिदाबाद जिले में आती है। 2016 में बेलदांगा में कुल 80 प्रतिशत वोट पड़े। बेलदंगा विधानसभा सीट बरहाम्पुर के अंतर्गत आती है। इस संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं अधीर रंजन चौधरी, जो इंडियन नेशनल कांग्रेस से हैं। उन्होंने ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेसके अपूर्वा सरकार को 80696 से हराया था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement