Beldanga Seat Result: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के बाद आज रिजल्ट आ गया है। बेलदांगा सीट को टीएमसी से हासानुज्जमान शेख ने भारतीय जनता पार्टी के सुमित घोष को हराकर 53832 मतों के साथ विजयी हो गए है।
बेलदांगा सीट को टीएमसी से हासानुज्जमान शेख को कुल 112173 वोट मिले हैें। वहीं भारतीय जनता पार्टी के सुमित घोष 58417 वोट मिलें।
2016 में हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के दौरान बेलदंगा सीट पर कांग्रेस के शेख सफुज्जमान की जीत हुई थी। शेख सफुज्जमान को 87,017 वोट मिले थे, जबकि टीएमसी के प्रत्याशी के पक्ष में 56,736 वोट आए थे। वहीं 25,651 वोटों के साथ बीजेपी के उम्मीदवार आलोक घोष तीसरे नंबर पर रहे थे।
बेलदंगा विधानसभा सीट पश्चिम बंगालके मुर्शिदाबाद जिले में आती है। 2016 में बेलदांगा में कुल 80 प्रतिशत वोट पड़े। बेलदंगा विधानसभा सीट बरहाम्पुर के अंतर्गत आती है। इस संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं अधीर रंजन चौधरी, जो इंडियन नेशनल कांग्रेस से हैं। उन्होंने ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेसके अपूर्वा सरकार को 80696 से हराया था।