Baduria Seat Result: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के बाद आज वोटों का रिजल्ट आ गया है। बदुरिया सीट पर टीएमसी के आब्दुर रहिम काजी
भारतीय जनता पार्टी के सुकल्याण बैद्य को भारी मरों से हरा दिया है। आब्दुर रहिम काजी ने बीजेपी नेता को 56444 मतों से हरा दिया है।
भारतीय जनता पार्टी के सुकल्याण बैद्य को कुल 52930 वोट मिले हैं। वहीं आल इण्डिया तृणमूल कांग्रेस के आब्दुर रहिम काजी को 109200 वोट मिले हैं। ।
इस सीट पर पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के छठे चरण के दौरान मतदान हुआ था और बंपर वोटिंग दर्ज की गई थी। 2016 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस के अब्दुर रहीम काजी को जीत मिली थीं। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस (TMC) के प्रत्याशी अमिर अली को 22245 वोटों से हरा दिया था। अब्दुर रहीम को कुल 98,408 वोट मिले थे, जबकि अमिर अली को 76,163 वोट हासिल हुए थे। 2016 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 87.81 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। इस सीट पर मतदाताओं की कुल संख्या 2,23,537 है। इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,14,637 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1,08,900 है।
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा की कुल 294 सीटों के लिए 8 अलग-अलग चरणों में चुनाव संपन्न हुए। यहां की कानून व्यवस्था और राजनीतिक हिंसाओं के मद्देनजर 8 चरणों में चुनाव कराया गया। पहले चरण का मतदान 27 मार्च को संपन्न हुआ। दूसरा चरण-1 अप्रैल, तीसरा चरण- 6 अप्रैल, चौथा चरण- 10 अप्रैल, पांचवां चरण- 17 अप्रैल, छठा चरण- 22 अप्रैल, सातवां चरण- 26 अप्रैल और आठवें चरण में 29 अप्रैल को मतदान संपन्न हुआ।