नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिए 8 सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना में बीजेपी 4 सीटों पर आगे चल रही है जबकि तृणमूल कांग्रेस 3 सीटों पर आगे चल रही है वहीं कांग्रेस पार्टी एक सीट पर आगे चल रही है। बंगाल में विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए मतदान लोकसभा चुनाव के साथ ही हुआ था।
उधऱ, पश्चिम बंगाल की कुल 42 लोकसभा सीटों पर राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। शुरुआती रुझान में तृणमूल कांग्रेस जहां 24 सीटों पर आगे है, वहीं भाजपा ने राज्य में पहली बार शानदार प्रदर्शन करते हुए 17 लोकसभा सीटों पर बढ़त बना ली है। कांग्रेस जहां केवल एक सीट पर आगे है, वहीं वाम मोर्चा अभी किसी सीट पर आगे नहीं है।