Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव: शाम 7 बजे तक 77.68% मतदान, तीसरे चरण में 3 जिलों की 31 सीटों पर वोटिंग संपन्न

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव: शाम 7 बजे तक 77.68% मतदान, तीसरे चरण में 3 जिलों की 31 सीटों पर वोटिंग संपन्न

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के 3 जिलों की 31 सीटों के लिए मतदान छिटपुंट हिंसा के बीच संपन्न हो गया है। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : April 07, 2021 7:21 IST
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव: तीसरे चरण के लिए मतदान, 3 जिलों की 31 सीटों पर डाले जा रहे हैं वोट
Image Source : INDIA TV पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव: तीसरे चरण के लिए मतदान, 3 जिलों की 31 सीटों पर डाले जा रहे हैं वोट

नई दिल्ली:  पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के 3 जिलों की 31 सीटों के लिए लिए मतदान संपन्न हो गया है। वोटर टर्न आउट ऐप के मुताबिक, बंगाल में शाम 7 बजे तक 77.68 प्रतिशत मतदान हुआ। इससे पहले कल (सोमवार) 31 विधानसभा क्षेत्रों को ‘संवेदनशील’ बताते हुए सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी। निषेधाज्ञा लागू होने के बाद तीन जिलों के निर्वाचन क्षेत्रों में मंगलवार को लोगों के जमावड़े पर प्रतिबंध होगा। दक्षिण 24 परगना (भाग दो) में सभी 16 विधानसभा क्षेत्रों, हावड़ा (भाग-एक) में सात सीटों और हुगली (भाग-एक) में आठ सीटों के लिए सीआरपीसी की धारा 144 लागू करने का फैसला किया गया है। तीनों जिले में कुल 78,52,425 मतदाताओं ने मंगलवार को मतदान करके 205 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद कर दिया है। वोटर टर्न आउट ऐप के मुताबिक, बंगाल में शाम 7 बजे तक 77.68 प्रतिशत मतदान हुआ।

जानिए किस सीट पर कितना हुआ मतदान 

Amta- 73.27%

Arambagh- 79.00%

Bagnan- 80.26%

Baruipur Paschim- 75.60%

Baruipur Purba- 73.20%

Basanti (S.C.)- 80.26%

Bishnupur (Sc)- 79.00%

Canning Paschim- 80.00%

Canning Purba- 79.86%

Dhanekhali- 79.21%

Diamond Harbour- 75.17%

Falta- 75.21%

Goghat- 84.71%

Haripal- 75.38%

Jagatballavpur- 78.13%

Jangipara- 80.22%

Joynagar- 76.30%

Khanakul- 76.00%

Kulpi- 76.41%

Kultali (S.C)- 76.24%

Magrahat Paschim- 74.84%

Magrahat Purba- 74.21%

Mandirbazar- 74.87%

Pursurah- 82.00%

Raidighi- 77.63%

Satgachia- 78.00%

Shyampur- 80.00%

Tarakeshwar- 78.37%

Udaynarayanpur- 80.25%

Uluberia Dakshin- 81.00%

Uluberia Uttar- 72.00%

लाइव अपडेट

West Bengal Voting Live Updates

Auto Refresh
Refresh
  • 6:07 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    पश्चिम बंगाल विधानसभा के तीसरे चरण में 3 जिलों की 31 सीटों पर वोटिंग जारी है। शाम 6 बजे तक 77.68 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

  • 5:40 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 3 जिलों की 31 सीटों पर वोटिंग जारी है। शाम 5.00 बजे तक 77.68% मतदान हो चुका है।

  • 4:13 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    पश्चिम बंगाल चुनाव : तीसरे चरण में 31 सीटों के लिए जारी मतदान में दोपहर तीन बजे तक 68.04 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

  • 11:11 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पश्चिम बंगाल: हुगली के आरामबाग में हंगामा, बीजेपी और टीएमसी का कार्यकर्ता आपस में भिड़े।

  • 11:07 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पश्चिम बंगाल के बीरभूम में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या, बीजेपी ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगाया हत्या का आरोप, बीरभूम के दुबराजपुर इलाके की घटना

  • 8:50 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पश्चिम बंगाल: उलुबेरिया में तृणमूल कांग्रेस के नेता के घर ईवीएम और वीवीपैट मिलीं, सेक्टर अधिकारी सस्पेंड

  • 8:45 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    प. बंगाल के तारकेश्वर में मतदान करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते लोग

  • 7:24 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    दक्षिण 24 परगना (भाग दो) में सभी 16 विधानसभा क्षेत्रों, हावड़ा (भाग-एक) में सात सीटों और हुगली (भाग-एक) में आठ सीटों के लिए सीआरपीसी की धारा 144 लागू करने का फैसला किया गया 

  • 7:24 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पीएम मोदी ने बड़ी संख्या में मतदान की अपील की

  • 7:23 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    31 विधानसभा क्षेत्रों को ‘संवेदनशील’ बताते हुए सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है

  • 7:21 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    तीनों जिले के 31 विधानसभा सीटों पर कुल 78,52,425 मतदाता हैं और मतदान में 205 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा।

     

  • 7:20 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पश्चिम बंगाल के 31 विधानसभा क्षेत्रों में 10,871 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से शाम साढ़े छह बजे तक मतदान होगा। 

  • 7:20 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। यहां 3 जिलों की 31 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement