देहरादून: उत्तराखंड की पिथौरागढ़ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है। इस सीट पर बीते 25 नवंबर यानी कि सोमवार को वोटिंग हुई थी। पिथौरागढ़ उपचुनाव में 47.48 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था और मतदान आमतौर पर शांतिपूर्ण रहा था। आपको बता दें कि यह सीट उत्तराखंड सरकार में मंत्री प्रकाश पंत के निधन के बाद खाली हुई थी। पंत उत्तराखंड बीजेपी के सबसे कद्दावर नेताओं में गिने जाते थे और उनके निधन को बीजेपी के लिए बड़ी क्षति माना गया था।
त्रिवेंद्र सिंह रावत मंत्रिमंडल के कद्दावर मंत्री प्रकाश पंत के निधन से खाली हुई सीट पर हो रहे इस उपचुनाव में बीजेपी ने उनकी पत्नी चंद्रा पंत पर दांव खेला था। वहीं, कांग्रेस ने इस सीट से अंजू लुंठी को अपना प्रत्याशी बनाया था। आइए, जानें कैसे दोनों प्रत्याशियों के बीच पिथौरागढ़ विधानसभा सीट पर कब्जे के लिए हुई कांटे की टक्कर...