Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. यूपी विधानसभा उपचुनाव: आजम खां के घर के पास पकड़े गए कई फर्जी बूथ एजेंट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

यूपी विधानसभा उपचुनाव: आजम खां के घर के पास पकड़े गए कई फर्जी बूथ एजेंट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

आजम खां पर लगभग 80 आपराधिक मामले दर्ज हैं, इनमें बकरी चुराने से लेकर मुर्गियां चुराने तक के आरोप हैं।

Reported by: IANS
Published : October 21, 2019 14:37 IST
Uttar Pradesh by-polls: Fake polling agents detained in Rampur near Azam Khan’s home | PTI File
Uttar Pradesh by-polls: Fake polling agents detained in Rampur near Azam Khan’s home | PTI File

रामपुर: उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 11 सीटों के उप चुनाव में सोमवार को मतदान जारी है। इसी क्रम में रामपुर सदर पर उपचुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां के घर के पास फर्जी बूथ एजेंट पकड़े गए है। पुलिस सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। रामपुर के जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने बताया, ‘अब तक जो जानकारी मिली है एक निर्दलीय उम्मीदवार जावेद के सारे मतदान एजेंट फर्जी हैं। इनमें से 20 एजेंट को गिरफ्तार किया गया है, जो निर्दलीय उम्मीदवार जावेद के लिए बनाए गए थे।’

‘हिरासत में लेकर हो रही है पूछताछ’

मामले के बारे में आगे बताते हुए आन्जनेय ने कहा, ‘पकड़े गए बूथ एजेंट्स का जावेद से कोई लेना देना नहीं है। ये समाजवादी पार्टी के ही कार्यकर्ता हैं। ऐसा ही एक कांग्रेस प्रत्याशी का एजेंट पकड़ा गया है, जो निर्दलीय उम्मीदवार के नाम से एजेंट बनाया गया था।’ डीएम का कहना है इन सभी से पूछताछ की जा रही है। वोटरों को बहकाने के कारण जावेद को भी हिरासत में लेकर पूछताछ जा रही है। उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा 3 DLO भी गिरफ्तार किए गए हैं। उनके नाम सीमा राठौड़, ताजिया और मुमताज हैं। ये हादी जुनियर हाईस्कूल के मतदान केंद्र में ड्यूटी कर रहे थे, जहां ये सरकारी पर्ची बांटने के बजाए कच्ची पर्ची बांट रहे थे, जिनसे DM पूछताछ कर रहे हैं।’

आजम पर है मुर्गियां और बकरी चुराने का आरोप
ज्ञात हो कि 2019 के लोकसभा चुनाव में रामपुर लोकसभा सीट से आजम खां के सांसद बनने के बाद खाली हुई है। रामपुर सीट से इस बार सपा ने आजम की पत्नी तंजीन फातिमा को मैदान में उतारा है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से इस सीट से भारत भूषण उम्मीदवार हैं। बसपा ने जुबैर मसूद खान को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस ने अरशद अली खान पर दांव खेला है। रामपुर सीट पर लगभग 3 लाख 81 हजार मतदाता हैं, इनमें से लगभग 57 फीसदी मुसलमान हैं। आजम खां पर लगभग 80 आपराधिक मामले दर्ज हैं, इनमें बकरी चुराने से लेकर मुर्गियां चुराने तक के आरोप हैं। आजम खान अपनी पत्नी का चुनाव प्रचार करते हुए भावुक अपील कर चुके हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement