लखनऊ. उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में चुनाव होने हैं। चुनाव से पहले राज्य में सियासी पारा हर दिन और ज्यादा गर्म होता जा रहा है। राज्य की सत्ता में काबिज योगी आदित्यनाथ सरकार लगातार पिछले साढ़े चार सालों में किए गए कामों को गिनवा रही है तो वहीं विपक्षी सपा, बसपा और कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार की कमियों को उजागर कर रही हैं। राज्य की हर पार्टी के सभी बड़े नेता हर दिन चुनावी कार्यकक्रमों में व्यस्त हैं। हमारे इस पेज पर आप पूरे दिन उत्तर प्रदेश में हो रही सियासी हलचल से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर का अपडेट पढ़ सकेंगे।