जौनपुर (उत्तर प्रदेश): जिले की मल्हनी विधानसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी (BSP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पिछड़ती दिख रही है। यहां समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार और निर्दलीय उम्मीदवार के बीच जोरदार टक्कर नजर आ रही है। हालांकि, दोपहर 1.40 बजे तक सपा उम्मीदवार लक्की यादव करीब 3 हजार वोटों से आगे हैं।
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर 1.40 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, सपा उम्मीदवार लक्की यादव को करीब 39064 वोट मिले, जो 36.31 फीसदी हैं। वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार धनंजय सिंह को 36035 वोट (33.49 फीसदी) मिले जबकि इन दोनों के मुकाबले BSP और BJP उम्मीदवारों को आधे से भी कम वोट मिले हैं।
आयोग की वेबसाइट के अनुसार, BSP उम्मीदवार जय प्रकाश दुबे को 12447 (11.57 फीसदी) और BJP उम्मीदवार को 14716 (13.68 फीसदी) वोट मिले हैं। ऐसे में अगर देखा जाए तो चुनाव आयोग की वेबसाइट पर 1.40 बजे तक की जानकारी के मुताबिक, पहले नंबर पर सपा, दूसरे पर निर्दलीय, तीसरे पर BJP और चौथे पर BSP उम्मीदवार है।