Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. महंगाई व बेरोजगारी बड़ा मुद्दा, उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएगी समाजवादी पार्टी: अखिलेश यादव

महंगाई व बेरोजगारी बड़ा मुद्दा, उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएगी समाजवादी पार्टी: अखिलेश यादव

जयपुर में एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने आए अखिलेश ने कहा, उत्तर प्रदेश में आने वाले समय में समाजवादी पार्टी सरकार बनाने जा रही है, हमने क्षेत्रीय दलों को साथ लिया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : November 12, 2021 17:51 IST
Akhilesh Yadav, Akhilesh Yadav Samajwadi Party, Samajwadi Party UP Elections
Image Source : PTI सपा प्रमुख अखिलेश ने दावा किया है कि यूपी विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी जीत दर्ज करेगी।

जयपुर: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को यहां दावा किया कि राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी जीत दर्ज करेगी और सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि पूरे देश की जनता के सामने महंगाई व बेरोजगारी इस समय बड़ा मुद्दा है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने अखिलेश के इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के सत्ता में आने का सवाल ही नहीं है।

‘हमने क्षेत्रीय दलों को साथ लिया है’

जयपुर में एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने आए अखिलेश ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में आने वाले समय में समाजवादी पार्टी सरकार बनाने जा रही है, हमने क्षेत्रीय दलों को साथ लिया है। हो सकता है कि उत्तर प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी को 400 सीटों से भी हरा दे। जहां तक उत्तर प्रदेश के चुनाव का सवाल है तो केवल उत्तर प्रदेश ही नहीं, पूरे देश की जनता के सामने महंगाई बड़ा सवाल है। बेरोजगारी युवाओं के सामने बड़ा सवाल है। किसानों की आय दोगुनी कब होगी, कृषि संबंधी तीन काले कानूनों को वापस लेने की किसानों की मांग, ये सब बड़े मुद्दे हैं।’

‘सपा के आने का कोई सवाल ही नहीं है’
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की किताब के कुछ अंशों को लेकर उठे विवाद पर अखिलेश ने यह कहते हुए टिप्पणी करने से इनकार किया कि उन्होंने यह किताब नहीं पढ़ी। वहीं, बीजेपी के प्रदेश प्रभारी सिंह ने उत्तर प्रदेश में आगामी सरकार सपा की बनने के अखिलेश के दावे को खारिज करते हुए कहा कि वहां सपा के आने का कोई सवाल ही नहीं है। जयपुर पहुंचे सिंह ने एयरपोर्ट पर कहा, ‘उत्तर प्रदेश की पूरी जनता मुख्यमंत्री योगीनाथ आदित्य के नेतृत्व में फिर सरकार बनाने को आतुर है।’

‘सपा सरकार में दंगे रुक ही नहीं रहे थे’
सिंह ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तो एक-एक कर सौ दंगे हुए थे, दंगा रुक ही नहीं रहा था। अखिलेश यादव की जब सरकार थी तो उत्तर प्रदेश में जो जंगलराज था, उसे लोग आज तक भूले नहीं हैं। सपा का कोई मतलब ही नहीं है वहां पर आने का।’ इसके साथ ही सिंह ने पेट्रोल व डीजल पर वैट नहीं घटाने को लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और कहा कि वह जनता को राहत नहीं देना चाहती।

‘देश की जनता सबकुछ देख रही है’
खुर्शीद की किताब से उत्पन्न विवाद पर सिंह ने कहा कि जनता सबकुछ देख रही है। उन्होंने कहा, ‘सलमान खुर्शीद हों, चाहे दिग्विजय सिंह हों, इस तरह की देश विरोधी बातें करना, संघ को बदनाम करना, हमारी विचारधारा को बदनाम करने का ये प्रयास करते हैं। जब लगातार 8-10 लोग इस तरह की बातें करते हैं तो मैं मानता हूं कि कहीं न कहीं सोनिया गांधी व राहुल गांधी का उन पर आशीर्वाद है। उनके कहने पर ही ऐसा किया जाता है। देश की जनता सबकुछ देख रही है।’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement