Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. Tarakeshwar Election Result: 7 हजार वोटों से हारे स्वप्नदास गुप्ता, टीएमसी की जीत

Tarakeshwar Election Result: 7 हजार वोटों से हारे स्वप्नदास गुप्ता, टीएमसी की जीत

Tarkeshwar Seat Result: स्वप्न दास गुप्ता ने भाजपा द्वारा प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था। तारकेश्वर विधानसभा सीट साउथ वेस्ट बंगाल रिजन के हूगली जिले का हिस्सा है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : May 03, 2021 13:52 IST
Tarakeshwar Seat Chunav Result Swapan Gasgupta Ramendu Sinharay BJP TMC West Bengal Election Result:
Image Source : INDIA TV West Bengal Election Result: क्या तारकेश्वर सीट पर भाजपा का सपना पूरा कर पाएंगे स्वप्न दास? जानिए ताजा रुझान

Tarkeshwar Seat Result: पश्चिम बंगाल की तारकेश्वर विधानसभा सीट  भाजपा के स्वप्न दास गुप्ता हार गये हैं।उन्हें  तृणमूल कांग्रेस के रामेंदु सिंहाराय ने करीब 7 हजार वोट से हराया है।  स्वप्न दास गुप्ता ने भाजपा द्वारा प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था।  पत्रकारिता से राजनीति की दुनिया में कदम रखा था  । तारकेश्वर विधानसभा सीट साउथ वेस्ट बंगाल रिजन के हूगली जिले का हिस्सा है।

बात अगर साल 2016 के चुनाव परिणाम की जाए तो यहां टीएमसी के रछपाल सिंह ने एनसीपी को करीब 28 हजार वोटों से मात दी थी। भाजपा इस चुनाव में तीसरे नंबर पर रही थी। साल 2011 के विधानसभा चुनाव में भी यहां टीएमसी के रछपाल सिंह ने टीएमसी की विजय पताका फहराई थी। तब उन्होंने यहां सीपीएम के प्रतिम चटर्जी को 25 हजार से ज्यादा मतों से हराया था। इस चुनाव में भी भाजपा प्रत्याशी यहां तीसरे नंबर पर रहा था। साल 2011 के मुकाबला भाजपा प्रत्याशी को यहां साल 2016 में अधिक मत मिले थे। भाजपा के प्रत्याशी को यहां 2011 में 2.56 फीसदी मत मिले थे, जबकी साल 2016 में ये मत प्रतिशत बढ़कर 9.36 हो गया था।

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement