03:45 PM RJD के जफर आलम 15505 वोटों से जीते
02:43 PM RJD के जफर आलम ने अपनी बढ़त को और मजबूत करते हुए अंतर 15740 वोटों का बना लिया है।
01:51 PM RJD के जफर आलम 62 हजार वोटों के साथ शीर्ष पर
01:16 PM जफर आलम के वोट 50 हजार के पार पहुंचे, बढ़त 8 हजार से अधिक।
12:32 PM JD (U) और RJD के बीच कांटे की टक्कर जारी है। दोनों के बीच अब 2514 वोट का अंत है।
12:05 AM JD (U) और RJD के बीच कांटे की टक्कर, 802 वोट का है अंतर। RJD के जफर आलम 29755 वोट के साथ सबसे आगे।
11:30 AM सिमरी बख्तियारपुर की सीट पर पहले इंसान पार्टी के दिनेश कुमार आगे चल रहे थे, लेकिन अब JD (U) के अरुण कुमार ने सभी को पछाड़ते हुए अपनी लीड बना ली है। इस समय अरुण कुमार के खाते में 10482 वोट पड़ चुके हैं।
बिहार में लोकसभा की एक सीट समस्तीपुर और विधानसभा की पांच सीट किशनगंज, सिमरी बख्तियारपुर, दरौंदा, नाथनगर और बेलहर पर मतगणना हो रही है। बात सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट की करें तो यहां से चुनावी मैदान में डटे रहे 6 उम्मीदवारों में एक निर्दलीय प्रत्याशी शामिल है। इस सीट पर इंसान पार्टी के दिनेश कुमार निशाद 2408 वोटों के साथ सबसे आगे चल रहे हैं।
बता दें कि साल 2015 के विधानसभा चुनावों में इस सीट पर JD(U) ने जीत हासिल की थी। तब JD(U) प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव को कुल 78514 (47.52 फीसदी) वोट मिले थे जबकि LJP के यूसुफ सलाउद्दिन को 40708 (24.64 फीसदी) वोट मिले थे। इस तरह से JD(U) नंबर एक और LJP नंबर दो रही थी। वहीं, तीसरे नंबर पर 9847 वोटों के साथ कांग्रेस प्रत्याशी रितेश रंजन रहे थे।
2015 विधानसभा चुनावों में सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट से 15 लोगों ने नामांकन भरा था। सभी 15 उम्मीरवार पुरुष थे। हालांकि, चुनाव आयोग ने एक उम्मीदवार का नामांकन खारिज कर दिया था। जिससे चुनाव लड़ने वालों की संख्या 14 रह गई थी। चुनाव आयोग के 2015 के आंकड़ों के मुताबिक, इस सीट पर कुल 304299 वोटर हैं।