Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. सिद्धारमैया ने कर्नाटक की BJP सरकार गिरने और मध्यावधि चुनाव की संभावना व्यक्त की

सिद्धारमैया ने कर्नाटक की BJP सरकार गिरने और मध्यावधि चुनाव की संभावना व्यक्त की

कर्नाटक में आगामी उपचुनाव में सभी 15 सीटें जीतने का विश्वास व्यक्त करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सोमवार को भाजपा सरकार के गिर जाने एवं राज्य में मध्यावधि चुनाव होने की संभावना व्यक्त की।

Reported by: PTI
Published on: September 30, 2019 21:32 IST
Siddaramaiah predicts fall of BJP govt, mid-term polls- India TV Hindi
Siddaramaiah predicts fall of BJP govt, mid-term polls

बेंगलुरु: कर्नाटक में आगामी उपचुनाव में सभी 15 सीटें जीतने का विश्वास व्यक्त करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सोमवार को भाजपा सरकार के गिर जाने एवं राज्य में मध्यावधि चुनाव होने की संभावना व्यक्त की। बी एस येदियुरप्पा को ‘कमजोर मुख्यमंत्री’ करार देते हुए कांग्रेस विधायक दल के नेता ने कहा कि उन्हें उन पर ‘दया’ आती है।

सिद्धारमैया ने कहा, ‘‘भाजपा ने 105 विधायकों के समर्थन से सरकार बनाई है। उनके पास 113 विधायक नहीं हैं। यह अल्पमत सरकार है और वह भी कांग्रेस-जदएस विधायकों को लालच देकर अवैध रूप से बनाई गई है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह सरकार जनादेश से नहीं बनी है।’’

रायचूर में उन्होंने संवाददाताओं से बाचतीत में कहा कि यदि सभी 15 सीटें कांग्रेस जीत जाती है तो सरकार कैसे बचेगी। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘तब ऐसी संभावना है कि (मध्यावधि) चुनाव हों।’’ जिन 17 सीटों में से 15 पर चुनाव कराए जा रहे हैं, उनका प्रतिनिधित्व अयोग्य ठहराए गए विधायक करते थे। इन सीटों पर चुनाव आयोग ने पहले उच्चतम न्यायालय का फैसला आने तक उपचुनाव टालने का निर्णय लिया था अब इन सीटों पर पांच दिसंबर को उपचुनाव हैं।

उच्चतम न्यायालय इस विधायकों द्वारा अयोग्य ठहराये जाने को दी गई चुनौती पर फैसला करेगा। इन पंद्रह विधानसभा सीटों में 12 पर कांग्रेस काबिज थी जबकि तीन जदएस के पास थीं। येदियुरप्पा को कमजोर मुख्यमंत्री करार दे चुके सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘येदियुरप्पा के पास केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास जाने और बाढ़ के लिए राहत मांगने का साहस नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कम से कम यदि वह हमें उनके पास ले जाते हैं तो हम अपनी आवाज उठायेंगे। यही वजह है कि हमने येदियुरप्पा को कमजोर मुख्यमंत्री कहा है।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement