नई दिल्ली: कांग्रेस की मुसीबतों का कोई अंत नहीं दिख रहा है और कलह नॉनस्टॉप जारी है। पंजाब में सिद्धू बनाम कैप्टन की लड़ाई खत्म करके सिद्धू को अध्यक्ष बनाया गया लेकिन अब सिद्धू की चन्नी से ठन गई है। सिद्धू पर फंसे पेंच के बीच पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी आज दिल्ली आए हैं। यहां वह डीजीपी और एडवोकेट जनरल पर हाईकमान की राय लेंगे, सिद्धू इन दोनों को हटाने पर अड़े हुए हैं। इस बीच कैप्टन अमरिंदर ने भी कांग्रेस को बाय-बाय बोल दिया है। वहीं, G-23 ने भी कांग्रेस की मुसीबत बढ़ा रखी है पंजाब को लेकर भी चंडीगढ़ से दिल्ली तक दौड़ जारी है।