Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. West Bengal Vidhan Sabha Chunav 2021: पीएम मोदी की कोलकाता रैली में कितनी भीड़? तस्वीरें दे रही हैं गवाही

West Bengal Vidhan Sabha Chunav 2021: पीएम मोदी की कोलकाता रैली में कितनी भीड़? तस्वीरें दे रही हैं गवाही

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत लेफ्ट-कांग्रेस के गठबंधन पर जमकर निशाना साधा।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 07, 2021 23:58 IST
पीएम मोदी की कोलकाता...
Image Source : PTI पीएम मोदी की कोलकाता रैली में कितनी भीड़ी? तस्वीरें दे रही हैं गवाही

कोलकाता/नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बंगाल ने परिवर्तन लाने के लिए ममता बनर्जी पर भरोसा जताया, लेकिन उन्होंने लोगों को ‘धोखा’ दिया, उनका अपमान किया। बंगाल के लोगों ने दीदी और उनके कार्यकर्ताओं द्वारा विश्वासघात किए जाने के बावजूद आशा नहीं खोई। हम "असल परिवर्तन" लाएंगे, जिसमें सभी की प्रगति होगी, लेकिन किसी का भी तुष्टिकरण नहीं किया जाएगा, घुसपैठ पर रोक लगाई जाएगी। बंगाल के लोग विकास, शांति, सोनार बांग्ला चाहते हैं।

आपके एक वोट की ताकत आपने कश्मीर से लेकर अयोध्या तक देखी है- पीएम मोदी

Image Source : PTI
आपके एक वोट की ताकत आपने कश्मीर से लेकर अयोध्या तक देखी है- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, पश्चिम बंगाल में लोकतांत्रिक व्यवस्था खत्म हो गई है। 'असल परिवर्तन' चाहते हैं, बंगाल के विकास के लिए 24x7 काम करने का वादा करता हूं। बंगाल में असली परिवर्तन लाएंगे जहां लोगों का सिविल और पुलिस प्रशासन में फिर से विश्वास जगेगा।

पीएम मोदी की कोलकाता रैली में कितनी भीड़ी? तस्वीरें दे रही हैं गवाही

Image Source : @BJP4INDIA
पीएम मोदी की कोलकाता रैली में कितनी भीड़ी? तस्वीरें दे रही हैं गवाही

प्रधानमंत्री मोदी ने ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए कहा, बंगाल ने आपको ‘दीदी’ के रूप में चुना लेकिन आपने अपने भतीजे की ‘बुआ’ बनना पसंद किया। प्रतिद्वंद्वियों द्वारा मित्रों को फायदा पहुंचाने के आरोप लगाए जाने पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, भारत के सभी 130 करोड़ लोग मेरे मित्र हैं, मैं उनके लिए काम करता हूं और हमेशा करता रहूंगा।

BJP supporters during a rally to attend Prime Minister Narendra Modi's election meeting ahead of Wes

Image Source : PTI
BJP supporters during a rally to attend Prime Minister Narendra Modi's election meeting ahead of West Bengal Assembly Polls, outside Brigade Parade Ground in Kolkata, Sunday,

पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल में कमल खिलने वाला है क्योंकि टीएमसी ने बंगाल में जो कीचड़ पैदा किया है, उसने 'लोकतंत्र' को 'लूटतंत्र' में बदल दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "लोकसभा चुनाव में आपने- चुप-चाप कमल छाप से कमाल किया। आपके एक वोट की ताकत आपने कश्मीर से लेकर अयोध्या तक देखी है। इस बार आपको जोर से छाप, TMC साफ के इरादे से आगे बढ़ना है।" प्रधानमंत्री ने कहा कि बीजेपी को बनाने वाले बंगाल के थे। टीएमसी का मूल गौत्र कांग्रेस है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को बनाने वाले बाहरी थे। लेफ्ट को प्रेरणा भी बाहर के लोगों से मिली। बीजेपी के डीएनए में बंगाल के सूत्र हैं।

पीएम मोदी ने दिया नया नारा- 'लोकसभा में TMC हाफ, इस बार पूरी साफ'

Image Source : @BJP4INDIA
पीएम मोदी ने दिया नया नारा- 'लोकसभा में TMC हाफ, इस बार पूरी साफ'

रैली में अपनी गरीबी का ज़िक्र करते हए प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं भी गरीबी में पला-बढ़ा और इसलिए उनका दुख-दर्द क्या है, चाहे वो हिंदुस्तान के किसी भी कोने में क्यों न हो, क्योंकि वो हमारे दोस्त हैं, उनको मैं भली-भांति अनुभव का सकता हूं। उन्होंने कहा कि इसलिए मैं दोस्तों के लिए काम करता हूं और मैं दोस्तों के लिए ही काम करता रहूंगा। प्रधानमंत्री मोदी ने रैली में कहा, "मेरे आप सभी दोस्त बताइए, दोस्ती चलेगी या तोलाबाजी? बहनों और भाइयों, आपके इसी जोश से दीदी और उनके साथियों की नींद उड़ी हुई है, तभी तो ये लोग कह रहे हैं कि इस बार - खेला होबे।

पीएम मोदी की कोलकाता रैली में कितनी भीड़ी? तस्वीरें दे रही हैं गवाही

Image Source : @BJP4INDIA
पीएम मोदी की कोलकाता रैली में कितनी भीड़ी? तस्वीरें दे रही हैं गवाही

पीएम मोदी ने कहा कि क्या गरीब की चिंता करना, उसकी सेवा करना हमारा कर्तव्य नहीं है? या हम इस पर भी राजनीति करेंगे? लेकिन अफसोस, TMC सरकार यही कर रही है. हर घर जल पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार जो पैसे भेज रही है, उसका बहुत बड़ा हिस्सा आज तक यहां की सरकार खर्च ही नहीं कर पाई है।

पीएम मोदी की कोलकाता रैली में कितनी भीड़ी? तस्वीरें दे रही हैं गवाही

Image Source : @BJP4INDIA
पीएम मोदी की कोलकाता रैली में कितनी भीड़ी? तस्वीरें दे रही हैं गवाही

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा वामपंथियों के विरुद्ध ममता दीदी ने पोरिवर्तन का नारा दिया था। पश्चिम बंगाल से मां, माटी, मानुष के लिए काम करने का वादा किया था। पिछले 10 साल से यहां TMC की सरकार है, क्या सामान्य बंगाली परिवार के जीवन में वो परिवर्तन आया जिसकी उसे अपेक्षा थी? आज बंगाल का मानुष परेशान है, वो अपनी आंखों के सामने अपनों का खून बहता देखता है। वो अपनों को अपनी आंखों के सामने लुटते हुए देखता है। वो अपनों को इलाज के अभाव में दम तोड़ते हुए देखता है। पूरा बंगाल अब एक स्वर में कह रहा है- आर नॉय औन्नॉय।

भाजपा वो पार्टी है जिसके डीएनए में बंगाल का सूत्र है- पीएम मोदी

Image Source : @BJP4INDIA
भाजपा वो पार्टी है जिसके डीएनए में बंगाल का सूत्र है- पीएम मोदी

यह भी पढ़ें- 'लोकसभा में TMC हाफ, इस बार पूरी साफ' पीएम मोदी ने ममता-कांग्रेस-लेफ्ट पर जमकर साधा निशाना

यह भी पढ़ें- 'सिर्फ एक भतीजे की बुआ बनकर रह गईं दीदी', पीएम मोदी ने ममता पर कसा तंज

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement