सिलीगुड़ी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कूचबिहार में चुनाव के दौरान हुई हिंसा की घटना पर दुख जताया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिन लोगों की मौत हुई है उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना है। पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी के पक्ष में जनसमर्थन देखकर दीदी और उनके गुंडों में बौखलाहट हो रही है। कुर्सी जाते देख वो स्तर पर उतर आई हैं। पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल की धरती ने ऐलान कर दिया है कि टीएमसी की सरकार जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'मैं दीदी, टीएमसी और उनके गुंडों को साफ-साफ कहना चाहता हूं कि दीदी और टीएमसी की मनमानी बंगाल में नहीं चलने दी जाएगी। हमारा चुनाव आयोग से आग्रह हुआ उसके दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो। पीएम मोदी ने कहा-'ये हिंसा लोगों को सुरक्षा बलों पर हमले के तरीके, चुनाव में रोड़े अटकाने के तरीके.. दीदी आपको नहीं बचा पाएगी। आपके 10 साल के कुकर्मों की रक्षा ये हिंसा नहीं कर पाएगी।'
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- बंगाल की धरती ने ऐलान कर दिया है टीएमसी सरकार जा रही है बीजेपी सरकार आ रही है बंगाल में नववर्ष शुरू होने जा रहा है। बुराई पर अच्छाई की जीत होने जा रही है। बीजेपी की जीत होने जा रही है। पहले तीनों चरण में बीजेपी के पक्ष में बंपर मतदान हुआ । भारी संख्या में ये मतदान ओसोल परिवर्तन के लिए है। पूरा देश बंगाल के लोगों की इच्छाशक्ति देखकर गर्व कर रहा है। यह इच्छाशक्ति असोल परिवर्तन की शक्ति है। मैं जहां-जहां जा रहा हूं, हर कोने में ऐसा नया विश्वास चारों तरफ दिखाई दे रहा है। खासतौर से माताएं बहनें जिस तरह से आशीर्वाद दे रही हैं। मैं सर झुकाकर नमन करता हूं। यहां भी जनसामान्य हो गोरखा हो, नेपाली समाज हो, मैं जिस किसी का नाम लूं कोई ऐसा नहीं है जो आज बढ़चढकर के बीजेपी को अपना आशीर्वाद न देता हो।'
पीएम मोदी ने कहा-बंगाल ने असोल परिवर्तन का नारा बुलंद किया है। इस बंगाल को डर के साए में दीदी और उनके लोगों ने दबा रखा था। बंगाल की बीजेपी सरकार में सुनवाई होगी.. न्याय मिलेगा आपके अधिकार का काम होगा। मोदी ने कहा-'बंगाल में बीजेपी यहां सरकार में ऐसा माहौल बनाएगी जिसमें पुलिस न्यायिक तरीके से अपना काम करेगी। प्रशासन जनता के प्रति जवाबदेह होकर अपना काम करेगी। और कार्यकर्ता जनता की सेवा में कभी-भी पीछे नहीं हटेंगे। बंगाल में जिस तरह का राजनीतिक वातावरण बना दिया गया है वह बदलने का समय आ या गया है.. अब तोलाबाजु मुक्त सिंडिकेट मुक्त, कटमनी मुक्त बंगाल बनेगा। असोल परिवर्तन की लहर जितनी तेज होती जा रही है, दीदी की बौखलाहट भी उतनी ही बढ़ती जा रही है।
सोशल मीडिया पर वीडियो देखा। दीदी के करीबी, मंत्री और यहां के विधायक लोगों को धमका रहे हैं। बीजेपी को वोट दिया तो उठाकर फेंक दिया जाएगा। क्या ये सही है? दीदी के 10 साल के राज की यही सच्चाई है।