भुवनेश्वर: ओडिशा में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं मिलने से नाराज विपक्षी भाजपा के बुजुर्ग विधायक (80 वर्ष) दुर्योधन माझी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। माझी पांच बार विधायक रहे हैं और बीजू पटनायक मंत्रिमंडल में मंत्री भी रहे हैं। बीजद से टिकट नहीं मिलने के कारण 2014 में वह पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे।
राज्य में वह एकमात्र विधायक हैं जिन्हें 2019 के चुनाव के लिए टिकट नहीं दिया गया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बसंत पांडा ने कहा, ‘‘पार्टी नेतृत्व ने 80 साल की उम्र से अधिक के उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में नहीं उतारने का फैसला किया है। बुजुर्ग नेता सलाहकार के तौर पर कार्य कर सकते हैं।’’
माझी इस साल अप्रैल में 81 वर्ष के हो जाएंगे। खरियार सीट से मौजूदा विधायक माझी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बसंत कुमार पांडा को अपना इस्तीफा पत्र भेजकर उन्हें टिकट नहीं देने के तरीके को लेकर अपनी नाराजगी जताई है। भाजपा ने इस सीट से रीता रानी बगर्ती को टिकट दिया है।
राज्य में चार अलग-अलग चरणों में 11, 18, 23 और 29 अप्रैल को लोकसभा एवं विधानसभा के चुनाव एकसाथ होंगे।