Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. कर्नाटक में राज्यसभा उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी, दो दिसम्बर है नामांकन की आखिरी तारीख

कर्नाटक में राज्यसभा उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी, दो दिसम्बर है नामांकन की आखिरी तारीख

कर्नाटक में 12 दिसम्बर को होने वाले राज्यसभा उपचुनाव के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी की गई।

Written by: Bhasha
Updated on: November 25, 2019 15:56 IST
Rajya Sabha- India TV Hindi
Image Source : RSTV/PTI Rajya Sabha

बेंगलुरू: कर्नाटक में 12 दिसम्बर को होने वाले राज्यसभा उपचुनाव के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी की गई। राज्यसभा के निवर्तमान सदस्य के.सी. राममूर्ति के इस्तीफे के कारण यह सीट खाली हुई है। नामांकन दायर करने की अंतिम तिथि दो दिसम्बर है जबकि नामांकन पत्रों की जांच अगले दिन होगी। आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि पांच दिसम्बर है।

मतदान के बाद वोटों की गिनती 12 दिसम्बर को होगी। ऊपरी सदन में कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करने वाले राममूर्ति का कार्यकाल जून 2022 तक था लेकिन 16 अक्टूबर को उन्होंने राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू को इस्तीफा सौंप दिया था जिन्होंने इसे स्वीकार कर लिया। पूर्व आईपीएस अधिकारी ने कांग्रेस से भी इस्तीफा दे दिया और इसके बाद भाजपा में शामिल हो गए।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement