Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. शांत बैठने के मूड में नहीं लग रहे नवजोत सिंह सिद्धू, नए tweets ने बढ़ाई कांग्रेस की बेचैनी

शांत बैठने के मूड में नहीं लग रहे नवजोत सिंह सिद्धू, नए tweets ने बढ़ाई कांग्रेस की बेचैनी

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष को भले ही पार्टी आलाकमान ने राज्य के सीएम पद की कमान न दी हो लेकिन वो भी शांत बैठते नहीं दिखाई दे रहे हैं। अब एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसे ट्वीट किए हैं, जिसने पार्टी आलाकमान की धड़कनें बढ़ा दी हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : October 24, 2021 10:29 IST
Navjot Singh Sidhu new tweets asks questions from Congress शांत बैठने के मूड में नहीं लग रहे नवजोत स
Image Source : PTI शांत बैठने के मूड में नहीं लग रहे नवजोत सिंह सिद्धू, नए tweets से बढ़ाई कांग्रेस की बेचैनी

नई दिल्ली. पंजाब कांग्रेस में अभी भी सबकुठ ठीक मालूम नहीं पड़ता है। पंजाब कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का आक्रामक अंदाज कायम हैं। वो न सिर्फ विपक्षियों बल्कि चन्नी सरकार पर भी बातों-बातों में हमला बोल रहे हैं। एकबार फिर से नवजोत सिंह सिद्धू ने कुछ ऐसे tweets किए हैं, जो सीएम पद को लेकर उनकी महत्वकांक्षाओं को साफ जाहिर करते हैं। नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर कहा कि पंजाब को अपने वास्तविक मुद्दों पर वापस आना चाहिए जो हर पंजाबी और हमारी आने वाली पीढ़ियों से संबंधित हैं।

उन्होंने ट्वीट किया, "पंजाब को अपने वास्तविक मुद्दों पर वापस आना चाहिए जो हर पंजाबी और हमारी आने वाली पीढ़ियों से संबंधित हैं… हम उस वित्तीय आपातकाल का मुकाबला कैसे करेंगे जो हमें घूर रहा है? मैं असली मुद्दों पर डटा रहूंगा और उनसे  लोगों का ध्यान हीं हटने दूंगा!"

सिद्धू ने अगले ट्वीट में कहा, "अपूरणीय क्षति और क्षति नियंत्रण के अंतिम अवसर के बीच चुनाव स्पष्ट है…राज्य के संसाधनों को निजी जेबों में जाने के बजाय राज्य के खजाने में कौन वापस लाएगा ?? हमारे महान राज्य को समृद्धि के लिए पुनरुत्थान की पहल का नेतृत्व कौन करेगा !!" एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि पंजाब के पुनरुद्धार के रोडमैप से धुंध को साफ होने दें और हकीकत को सूरज की तरफ चमकने दें। जो स्वार्थी निहित स्वार्थों की रक्षा करते हैं, उन्हें छोड़ दें औऱ उस रास्ते पर फोकस करें जो जितेगा पंजाब, जितेगा पंजाबियत और जितेगा हर पंजाबी की ओर ले जाएगा !!!

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail