Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. सिद्धू की हुई ताजपोशी, कैप्टन बोले- चुनाव में नहीं टिकेंगे बादल

सिद्धू की हुई ताजपोशी, कैप्टन बोले- चुनाव में नहीं टिकेंगे बादल

कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने रविवार को ही सिद्धू को कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर नियुक्त कर दिया था

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : July 23, 2021 12:48 IST
कैप्टन अमरिंदर सिंह...
Image Source : INDIA TV कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज सिद्धू सहित पंजाब के सभी विधायकों और सांसदों को चाय पर आमंत्रित किया था

चंडीगढ़। पंजाब में कांग्रेस पार्टी नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने औपचारिक तौर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का पद संभाल लिया है। चंडीगढ़ में पंजाब कांग्रेस भवन में सिद्धू ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की उपस्थिति में अध्यक्ष पद संभाला है। इससे पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू सहित पंजाब के सभी कांग्रेस विधायकों और सांसदों को पंजाब भवन में चाय पर आमंत्रित किया था। कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने रविवार को ही सिद्धू को कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर नियुक्त कर दिया था। 

इंडिया टीवी को मिली जानकारी के अनुसार कैप्टन अमरिंदर सिंह के न्यौते पर जब सिद्धू उनकी चाय पार्टी में पहुंचे थे तो उन्होंने कैप्टन के पांव छुए और कैप्टन ने सिद्धू को आशीर्वाद दिया। 

इंडिया टीवी को मिली जानकारी के अनुसार पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद पर सिद्धू की ताजपोशी के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उन्हें बधाई दी और कहा कि आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव में अकाली दल और बादल परिवार नहीं टिक पाएगा। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू के परिवार के साथ उनका पुराना रिश्ता है और सिद्धू का जब जन्म हुआ था तभी से वे उनके परिवार को जानते हैं। 

नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति से पहले सिद्धू  और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच भारी कलह मची थी। कैप्टन ने सिद्धू को अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर नाराजगी भी जताई थी। उससे पहले सिद्धू ने भी कैप्टन सरकार की कई नीतियों को लेकर निशाना साधा था। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने जब सिद्धू को पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया था तो उन्होंने कैप्टन से मिलने का समय भी मांगा था लेकिन कैप्टन ने कहा था कि जबतक सिद्धू उनसे माफी नहीं मांगेंगे तबतक वे उनसे मुलाकात नहीं करेंगे। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement