Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. 'मनमोहन सिंह 10 साल में 10 बार भी नहीं, मोदी 5 साल में 35 बार आए असम'

'मनमोहन सिंह 10 साल में 10 बार भी नहीं, मोदी 5 साल में 35 बार आए असम'

  जेपी नड्डा ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी मानसिक दिवालियापन और अवसरवादी राजनीति में घिर चुकी है। कांग्रेस का वैचारिक पृष्ठभूमि पर मानसिक दिवालियापन हो चुका है। केरल में कांग्रेस सीपीएम के खिलाफ, जबकि बंगाल और असम में गले मिलकर चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस सम्प्रदायवादी पार्टी हो गई है।  

Written by: IANS
Published on: April 03, 2021 7:38 IST
Narendra Modi visited Assam 35 times in last 5 years manmohan singh less than 10 in 10 years says JP- India TV Hindi
Image Source : PTI 'मनमोहन सिंह 10 साल में 10 बार भी नहीं, मोदी 5 साल में 35 बार आए असम'

नई दिल्ली/गुवाहाटी. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने असम के बोको में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस और यूपीए सरकार पर असम की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "जब आपने मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री चुना था , वो 10 साल में यहां कुल 10 बार भी नहीं आये थे। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी मात्र 5 साल के अंदर ही यहां 35 बार आये हैं और इस इलाके के विकास को गति दी है।"

जेपी नड्डा ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी मानसिक दिवालियापन और अवसरवादी राजनीति में घिर चुकी है। कांग्रेस का वैचारिक पृष्ठभूमि पर मानसिक दिवालियापन हो चुका है। केरल में कांग्रेस सीपीएम के खिलाफ, जबकि बंगाल और असम में गले मिलकर चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस सम्प्रदायवादी पार्टी हो गई है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, "पिछले 50 साल में बोडो समस्या के चलते हजारों लोग हताहत हुए, पुलिस के हजारों लोग मारे गए। लेकिन मोदी जी की इच्छाशक्ति और अमित शाह की रणनीति ने बोडो एकॉर्ड कराकर जहां असम की अस्मिता को सुरक्षित रखा, वहीं बोडो समस्या को हमेशा के लिए सुलझा दिया गया।"

भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कहा, "हम असम की संस्कृति की रक्षा करने वाले लोग हैं। अटल जी की सरकार में गोपीनाथ बोरदोलोई जी को भारत रत्न दिया गया, तब तक किसी कांग्रेसी नेता को उनकी याद क्यों नहीं आई थी? उसी तरह नरेन्द्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद भूपेन हजारिका को भारत रत्न दिया गया।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement