![Mandi Lok Sabha Seat By Election Result Pratibha Devi Thakur Fatehpur Arki Jubbal Kotkhai Assembly S](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
शिमला. हिमाचल प्रदेश में मंडी लोकसभा क्षेत्र और तीन विधानसभा सीटों पर पर हुए उपचुनाव के बाद आज मतों की गिनती की जा रही है। अभी तक के रुझान भाजपा के लिए किसी चेतावनी से कम नहीं है। भारतीय जनता पार्टी को महज फतेहपुर विधानसभा पर बढ़त मिली है, वो भी बेहद मामली अंतर से। इन सभी सीटों पर सुबह 8 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू हुई। आपको बता दें कि मंडी संसदीय क्षेत्र और फतेहपुर, अर्की और जुब्बल-कोटखाई विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को हुए उपचुनाव के लिए 25 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) सी पलरासु ने बताया कि प्रत्येक मतगणना पटल के लिए एक सूक्ष्म पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। सीईओ ने बताया कि कोविड-19 वैश्विक महामारी को देखते हुए उम्मीदवारों और उनके समर्थकों द्वारा विजय जुलूसों पर रोक लगा दी गई है।