03:50 PM 33704 वोट के अंतर से बीजेपी को दी कांग्रेस ने मात
01:57 PM 91 हजार के पार पहुंचे INC की रीटा चौधरी के वोट, जीत लगभग तय
01:24 PM INC की रीटा चौधरी 73210 वोटों के साथ सबसे आगे, वोटों का अंतर 25 हजार के पार पहुंचा।
12:39 PM INC की रीटा चौधरी 56766 वोटों के साथ सबसे आगे।
11:00 AM राजस्थान की मंडावा सीट पर इस समय INC की रीटा चौधरी 32324 वोटों के साथ सबसे आगे चल रही है। उनके पीछे भाजपा की सुशीला सिगरा 19073 वोटों के साथ है। आगे दोनों के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है।
राजस्थान की मंडावा सीट भाजपा के नरेंद्र कुमार के सांसद बनने के कारण खाली हुई है। इस कारण इन सीटों पर विधानसाभ चुनाव करवाया जा रहा है। 21 अक्टूबर को हुए चुनाव में कुल 2,27,414 मतदाताओं ने 9 उम्मीदवारों की किस्मत को लिख दिया है। मंडावा सीट के लिए मतदान के लिए 259 मतदान केन्द्र बनाए गए थे। इस सीट के लिए थोड़ी देर में वोटों की गिनती शुरू होने जा रही है।
मंडावा सीटे से कांग्रेस की रीटा चौधरी के सामने भाजपा की सुशीला सीगड़ा है। मंडावा में 1952 से लेकर अब तक हुए चुनावों में भाजपा मोदी लहर के बीच सिर्फ एक बार 2018 में ही विधानसभा चुनाव जीती है। लोकसभा चुनावों में भी जीत दर्ज कराई थी। इस सीट पर विकास बड़ा चुनावी मुद्दा है।