Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. उद्योग विहीन बंगाल में ममता का ‘‘भाइपो’’ एकमात्र सिंगल विंडो तंत्र: मोदी

उद्योग विहीन बंगाल में ममता का ‘‘भाइपो’’ एकमात्र सिंगल विंडो तंत्र: मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर शनिवार को खुलकर हमला बोला और आरोप लगाया कि उनके सांसद भतीजे अभिषेक राज्य में ‘‘सिंगल विंडो’’ हैं और उन्हें पार किए बिना कोई काम नहीं होता है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 20, 2021 18:38 IST
उद्योग विहीन बंगाल में ममता का ‘‘भाइपो’’ एकमात्र सिंगल विंडो तंत्र: मोदी - India TV Hindi
Image Source : PTI उद्योग विहीन बंगाल में ममता का ‘‘भाइपो’’ एकमात्र सिंगल विंडो तंत्र: मोदी 

खड़गपुर (पश्चिम बंगाल): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर शनिवार को खुलकर हमला बोला और आरोप लगाया कि उनके सांसद भतीजे अभिषेक राज्य में ‘‘सिंगल विंडो’’ हैं और उन्हें पार किए बिना कोई काम नहीं होता है। मोदी ने तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख पर ऐसा प्रशासन चलाने का आरोप लगाया जिसमें ‘तोलाबाज’ (उगाही करने वाले) और भ्रष्ट लोग भरे पड़े हैं। उन्होंने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव विधायक, मंत्री या मुख्यमंत्री को बदलने का नहीं बल्कि ‘सोनार बांग्ला’ के निर्माण का संकल्प है। राज्य में इस माह के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में मोदी ने तीन दिन में अपनी दूसरी चुनाव रैली में कहा कि बनर्जी वोट बैंक की राजनीति के लिए तुष्टिकरण का ‘खेला’ (खेल) कर रही है। 

मोदी ने इस दौरान बनर्जी के भतीजे और डायमंड हार्बर से सांसद अभिषेक बनर्जी का नाम लिए बगैर कहा, ‘‘ औद्योगिक इकाइयां बद हो रही हैं। उद्योगों को जल्दी मंजूरी देने के लिए एक सिंगल विंडो तंत्र बनाया गया है। बंगाल में भी सिंगल विंडो है ‘भाइपो’ (भतीजा) की सिंगल विंडो, जिसे पार किए बिना कोई काम नहीं होता।’’ भाजपा ने कई बार अभिषेक पर सीडिकेट चलाने और आम आदमी से जबरन वसूली के आरोप लगाए हैं। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा को बाहरी कहा था, इस संदर्भ ने मोदी ने कहा,‘‘ भाजपा बंगाल की असली पार्टी है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जनसंघ की स्थापना की थी और वह बंगाल के बेटे थे।’’ 

उन्होंने ‘‘खेला होबे’’ (खेल होगा) संबंधी नारे से बनर्जी को घेरते हुए कहा ‘‘ दीदी खेला शेष होबे, विकास आरंभ’’ अर्थात दीदी खेल खत्म होगा और विकास आरंभ होगा। केन्द्र की स्वास्थ्य बीमा योजना ‘आयुष्मान भारत’ का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने इसे लागू नहीं किया क्योंकि उसे लगा कि इसका श्रेय केन्द्र को जाएगा। प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि,‘‘ राज्य की मुख्यमंत्री केंद्र की योजनाओं को रोकने के लिए दीवार की तरह खड़ी हैं। ’’ मोदी ने कांग्रेस, वाम दल और तृणमूल कांग्रेस पर दशकों तक राज्य का विकास नहीं होने देने का भी आरोप लगाया। प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया, ‘‘ममता दीदी बर्बरता का स्कूल चलाती हैं,जिसके पाठ्यक्रम में तोलाबाजी (उगाही), कट मनी, सिंडिकेट और अराजकता शामिल है।’

इनपुट-भाषा

ये भी पढ़ें:

दिल्ली में कोरोना मामलों में बढ़ोतरी जारी, पॉजीटिविटी रेट बढ़कर 1.07 प्रतिशत पहुंचा

Video: जापान में आया तेज भूकंप, सुनामी का अलर्ट जारी किया गया

चीन की कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद भी पाकिस्तान के पीएम इमरान खान हुए कोरोना संक्रमित

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement