Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. ममता बनर्जी ने नामंकन पत्र में छुपाई जानकारी? शुभेंदु अधिकारी ने CM पर चल रहे इन केसों का किया जिक्र

ममता बनर्जी ने नामंकन पत्र में छुपाई जानकारी? शुभेंदु अधिकारी ने CM पर चल रहे इन केसों का किया जिक्र

पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव 2021 के पहले बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को फिर झटका लग सकता है। दरअसल उनपर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने नंदीग्राम से चुनाव लड़ने के लिए जो नामांकन दाखिल किया है उसमें जानकारी छुपाई है।

Reported by: Devendra Parashar @DParashar17
Published on: March 15, 2021 16:05 IST
Mamata Banerjee's nomination paper found defective, Objection raised by Suvendu Adhikari- India TV Hindi
Image Source : PTI पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव 2021 के पहले बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को फिर झटका लग सकता है।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव 2021 के पहले बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को फिर झटका लग सकता है। दरअसल उनपर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने नंदीग्राम से चुनाव लड़ने के लिए जो नामांकन दाखिल किया है उसमें जानकारी छुपाई है। ममता पर यह आरोप टीएमसी से बीजेपी में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी ने लगाई है। शुभेंदु अधिकारी का कहना है कि ममता बनर्जी ने अपने उपर चल रहे केसों का जिक्र नामांकन पत्र में नहीं किया है। शुभेंदु अधिकारी ने बताया कि ममता बनर्जी पर केस संख्या 286/2018 के तहत आईपीसी की धारा 20 बी, 153 ए और 198, असम के गीता नगर पुलिस स्टेशन, केस संख्या 466/2018 के तहत आईपीसी की धारा 120 बी, 153 ए, 294, 298 और 506, पान बाजार पुलिस स्टेशन, केस संख्या 288/2018 के तहत आईपीसी की धारा 121, 153 ए, जगरोड पुलिस स्टेशन (सभी असम में) मामला दर्ज है।

शुभेंदु अधिकारी ने बताया कि इनके अलावा असम में हीं उत्तर लखीमपुर सदर थाना में ममता बनर्जी के उपर केस संख्या 832/2018 के तहत आईपीसी की धारा 120 बी और 153 ए, उधरबोंद पुलिस स्टेशन (Udharbond Police Station) में केस संख्या 177/2018 के तहत आईपीसी की धारा 353, 323 और 338 में मामला दर्ज है। वहीं कोलकाता के निज़ाम पैलेस में CBI द्वारा दायर केस संख्या आरसी 01020008A0023/2008 शामिल है।

बता दें कि नंदीग्राम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके पूर्व सिपहसलार, अब बीजेपी के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी आमने-सामने हैं। बुधवार को ममता ने हल्दिया पहुंचकर अपना नामांकल दाखिल किया। पर्चा दाखिल करने के बाद ममता ने नंदीग्राम पर अपना अधिकार जताते हुए बताया कि कैसे उन्होंने 26 दिन तक बिना कुछ खाए-पिए यहां अनशन किया था। अब यहां की जनता उनका साथ दे। तो दूसरी तरफ शुभेंदु ने ममता पर हमला बोलते हुए दावा किया कि वो नंदीग्राम से कम-से-कम 50 हजार मतों से जीत दर्ज करेंगे। इससे पहले ममता ने नंदीग्राम में शिव मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक किया तो वहीं शुभेंदु ने हनुमान मंदिर में पूजा की।

ये भी पढ़ें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement