Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. ममता का आरोप- 'नंदीग्राम में मेरे ऊपर हुआ हमला', चुनाव आयोग ने तलब की रिपोर्ट

ममता का आरोप- 'नंदीग्राम में मेरे ऊपर हुआ हमला', चुनाव आयोग ने तलब की रिपोर्ट

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बुधवार को नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान चोट लग गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रचार के दौरान ममता के पैर में चोट लगी।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 10, 2021 22:41 IST
Mamata Banerjee foot injury, Mamata Banerjee foot injury Nandigram, Mamata Banerjee
Image Source : INDIA TV पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान चोट लग गई।

नंदीग्राम: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बुधवार को नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान चोट लग गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रचार के दौरान ममता के पैर में चोट लगी। चोट लगने के बाद ममता ने कहा कि उनके पैर को जानबूझकर कुचला गया है और वह इस घटना की शिकायत चुनाव आयोग से करेंगी। बनर्जी ने कहा कि उन्हें धक्का दिया गया जिसके चलते उनके पैर में चोट आई है। फिलहाल मुख्यमंत्री का कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने बुधवार को ही नंदीग्राम विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया था और चुनाव प्रचार कर रही थीं।

गवर्नर के लिए लगे 'वापस जाओ' के नारे

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि पैर में चोट लगने के बाद सूजन आ गई है। उन्होंने कहा कि मेरे हाथ, पैर और सिर में चोट लगी है। ममता ने कहा कि 4-5 लोग उनकी कार के पास आए और उसके दरवाजे पर धक्का मारा। वहीं, जब पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को देखने के लिए एसएसकेएम अस्पताल पहुंचे, तो तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने ‘वापस जाओ’ के नारे लगाए।

बीजेपी ने कहा, नाटक कर रही हैं ममता
बीजेपी नेता अर्जुन सिंह ने घटना को लेकर ममता के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा है कि वह सहानुभूति बटोरने के लिए नाटक कर रही हैं। ममता के खिलाफ नंदीग्राम से चुनाव लड़ रहे शुभेंदु अधिकारी ने सवाल उठाया कि जब ममता बनर्जी को चोट लगी तो सुरक्षाकर्मी कहां थे और लोग उनके इतने करीब कैसे आ गए?

चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट
इस बीच चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम निर्वाचन क्षेत्र में बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कथित हमले के संबंध में राज्य पुलिस से एक रिपोर्ट मांगी है। राज्य चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने राज्य प्रशासन से एक रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट तुरंत भेजनी होगी।’

ममता ने रोड शो में लिया था हिस्सा
इससे पहले ममता बनर्जी ने चुनाव जीतने का विश्वास जताते हुए कहा कि वह नंदीग्राम से कभी खाली हाथ नहीं लौटी हैं। इस सीट पर उनका मुकाबला पूर्व में अपने सहयोगी और अब भारतीय जनता पार्टी के नेता शुभेंदु अधिकारी से होगा। बनर्जी ने तृणमूल प्रदेश अध्यक्ष सुव्रत बक्शी की उपस्थिति में हल्दिया सब डिविजनल कार्यालय में नामांकन दाखिल किया। इससे पहले उन्होंने 2 किलोमीटर लंबे रोड शो में हिस्सा लिया और एक मंदिर में पूजा अर्चना की। नामांकन दाखिल करने में बाद बनर्जी एक और मंदिर गईं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement