Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. VIDEO: ममता बनर्जी का बीजेपी नेता से वोट मांगने का ऑडियो टेप वायरल, जानिए क्या कुछ कहा

VIDEO: ममता बनर्जी का बीजेपी नेता से वोट मांगने का ऑडियो टेप वायरल, जानिए क्या कुछ कहा

पश्चिम बंगाल में पहले चरण के मतदान के बीच शनिवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) मुखिया ममता बनर्जी का एक टेप वायरल हो गया है। टेप में ममता और बीजेपी नेता के बीच बातचीत का दावा किया जा रहा है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 27, 2021 17:21 IST
Mamata banerjee audio tape viral
Image Source : INDIA TV ममता बनर्जी का बीजेपी नेता से वोट मांगने का ऑडियो टेप वायरल, जानिए क्या कुछ कहा

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में पहले चरण के मतदान के बीच शनिवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) मुखिया ममता बनर्जी का एक टेप वायरल हो गया है। टेप में ममता और बीजेपी नेता के बीच बातचीत का दावा किया जा रहा है। ऑडियो टेप सामने आने के बाद बंगाल की सियासत में हड़कंप मच गया है। ममता बनर्जी ने चुनाव के लिए बीजेपी नेता से मदद मांगी है। ममता बनर्जी ने नंदीग्राम के बीजेपी जिला उपाध्यक्ष को फोन किया। बीजेपी ने ममता बनर्जी का ऑडियो टेप जारी किया है। ऑडियो टेप के बारे में कहा जा रहा है कि ममता बनर्जी ने बीजेपी नेता प्रलय पॉल से बात की है। बता दें कि नंदीग्राम सीट से ही ममता बनर्जी और बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी के बीच सीधा मुकाबला है।

बीजेपी ने ममता बनर्जी पर बहुत बड़ा आरोप लगाते हुए दावा किया है कि ममता बनर्जी को नंदीग्राम में हार का डर सता रहा है। इसलिए उन्होंने बीजेपी के नेता को फोन करके चुनाव में मदद मांगी। बीजेपी के मुताबिक ममता बनर्जी ने ये फोन नंदीग्राम के BJP जिला उपाध्यक्ष प्रलय पाल को किया और चुनाव में TMC के लिए काम करने को कहा। ममता बनर्जी का बीजेपी नेता से वोट मांगने का ये ऑडियो टेप कोलकाता में बीजेपी नेताओं ने जारी किया है। बीजेपी का दावा है कि ममता बनर्जी ने प्रलय पाल को खुद फोन किया था और मदद मांगी। साथ ही दावा किया है कि प्रलय पाल पर ममता बनर्जी की धौंस का कोई असर नहीं हुआ और उसने बीजेपी के साथ धोखा करने से इनकार कर दिया है।

जानिए ममता बनर्जी और बीजेपी नेता प्रलय पाल के बीच क्या बातचीत हुई

ममता बनर्जी

तुम तो बहुत युवा लड़के हो
बहुत काम करते हो..मुझे पता है
थोड़ी हमारी मदद कर दो ना, कोई दिक्कत नहीं होगी

प्रलय पाल, बीजेपी नेता
नहीं नहीं, आपको देखकर ही मेरा परिवार राजनीति करने आया था

ममता बनर्जी
मुझे पता है

प्रलय पाल, बीजेपी नेता
आपने जिस दिन मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली, जिस दिन रिजल्ट आया
हम समझ गए थे कि आपकी सरकार बनेगी
5 ब्राह्मण बुलाकर यज्ञ करके मैंने मीटिंग की, रैली निकाली
लेकिन खराब लगता है दीदी
जब इतना त्याग करके भी पॉल को रेसिडेंस सर्टिफिकेट नहीं मिलता
इससे ज़्यादा शर्म की कोई बात नहीं है

ममता बनर्जी
ये कौन किया था..ये तुम्हारे जो लोकल लीडर थे
वो हमें नंदीग्राम में जाने नहीं देते थे 
वो मुझे नंदीग्राम में घुसने नहीं देते थे
पूरे मेदिनीपुर में घूमने नहीं देते थे
उनकी पूरी ज़मीदारी चलती थी, तुम्हें तो सबकुछ पता है

प्रलय पाल, बीजेपी नेता
दीदी, मुझे रेसिडेंट सर्टिफिकेट नहीं मिलेगा, ये हो सकता है?

ममता बनर्जी
अरे, मैं क्या करूं, ये तो जिसने किया, उसने अन्याय किया ना?

प्रलय पाल, बीजेपी नेता
मैं तो मार खाया हूं, आपके महादेव ने मुझे मारा है

ममता बनर्जी
मुझे पता है, मुझे सबकुछ पता है, मैं बाद में सुनी हूं
पहले तो मैं इतने डिटेल में खबर नहीं लेती थी 
क्योंकि अब मैं गई हूं इसलिए मैं सबकी खबर रख रही हूं और सबसे पूछ भी रही हूं

प्रलय पाल, बीजेपी नेता
दीदी, अभी आपको जो भी लगे लेकिन मैं पार्टी से निकल कर आ गया हूं 
जिस पार्टी के लिए काम करता हूं उसके साथ विश्वासघात नहीं कर पाऊंगा
मैं या मेरा परिवार जिस पार्टी में होता हूं उसके लिए जान लगाकर काम करता हूं
मेरे परिवार के खिलाफ किसी की उंगली उठाने की भी हिम्मत नहीं थी
ना अभी है और ना कभी भविष्य में होगी

ममता बनर्जी
ये सब बात ठीक है लेकिन तुम मुझे एक बात बोलो
जिसके लिए कर रहे हो, वो लोग तो कभी बीजेपी के लिए काम नहीं किए हैं
अभी जो लोग कर रहे हैं...उन पर क्या तुम्हें भरोसा है
क्या वो लोग ईमानदार हैं ? क्या तुम्हें लगता है वो लोगों के लिए काम करेंगे?

प्रलय पाल, बीजेपी नेता
मुझे लगता है कि जितने दिन पार्टी सही रास्ते पर रहेगी
उतने दिन पार्टी के साथ रहूंगा 
हमारा जन्म खुद हुआ है, पार्टी ने जन्म नहीं दिया है 
लोगों के साथ अन्याय होगा तो मैं क्यों मानूंगा

ममता बनर्जी
वहीं तो मैं बोल रही हूं, जो तुम्हारे यहां से लड़ रहा वो क्या तुम्हारे लिए सब कुछ है?

प्रलय पाल, बीजेपी नेता
दीदी, वो परिवार जब मुझपर CPM वाले अत्याचार करते थे 
तब वही परिवार मेरे पास था, मैं इस जगह से उस परिवार को सपोर्ट करता हूं
शिशिर जी के साथ मेरे पिताजी का 40 साल का रिश्ता है
जब CPM अत्याचार करती थी..तब वही लोग मदद करते थे..और कोई नहीं था

ममता बनर्जी
तब वो हमारे साथ थे..इसलिए वो हमारे होकर काम करते थे

प्रलय पाल, बीजेपी नेता
हम्म..ठीक है

ममता बनर्जी
सीपीएम के अत्याचार के ख़िलाफ़ हमारी लड़ाई थी

प्रलय पाल, बीजेपी नेता
दीदी फोन करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद
इतनी बड़ी नेता होने के बावजूद आपने साधारण कार्यकर्ता को फोन किया
इसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद लेकिन दीदी मुझे माफ कीजिए

ममता बनर्जी
ठीक है..सोच कर देखना

प्रलय पाल, बीजेपी नेता
ठीक है दीदी

ममता बनर्जी
अच्छे से रहना

ये भी पढ़ें

ममता बनर्जी ने पीएम मोदी के बांग्लादेश दौरे पर उठाए सवाल, कही ये बड़ी बात

जानिए कब आएगी देश में कोरोना की अगली दवा, SII के सीईओ ने दी जानकारी

VIDEO: ममता बनर्जी ने बीजेपी नेता से मांगे वोट, ऑडियो टेप वायरल

VIDEO: नहीं निकल पा रहा मिस्र की स्वेज़ नहर में फंसा मालवाहक पोत

देखिए VIDEO

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement