Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से भरा नामांकन, शुभेंदु अधिकारी के साथ है टक्कर

ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से भरा नामांकन, शुभेंदु अधिकारी के साथ है टक्कर

नंदीग्राम विधानसभा सीट से ममता बनर्जी का सीधा मुकाबले भारतीय जनता पार्टी नेता शुभेंदु अधिकारी के साथ है। बुधवार शुभेंदु अधिकारी भी नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 10, 2021 13:59 IST
ममता बनर्जी ने बुधवार...
Image Source : PTI ममता बनर्जी ने बुधवार को नंदीग्राम विधानसभा सीट से अपना नामांकन भर दिया है, उनका मुकाबले भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के साथ है

हल्दिया। टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बुधवार को नंदीग्राम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए अपना नामांकन भर दिया है। बुधवार दिन में ममता बनर्जी हल्दिया के SDO कार्यालय पहुंची और अपना नामांकन भरा। अपना नामांकन भरने से पहले ममता बनर्जी ने पूजा की उसके बाद पैदा मार्च करके अपना शक्ति प्रदर्शन भी किया। नंदीग्राम विधानसभा सीट से ममता बनर्जी का सीधा मुकाबले भारतीय जनता पार्टी नेता शुभेंदु अधिकारी के साथ है। बुधवार शुभेंदु अधिकारी भी नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे और उन्होंने ममता बनर्जी पर निशाना साधा था। 

 मंगलवार को ममता बनर्जी ने कहा कि वे हिंदू की बेटी हैं और सच्चे हिंदू सबसे प्यार करते हैं, किसी से नफरत नहीं करते। ममता बनर्जी ने मंगलवार को एक चुनावी सभा के मंच चंडीपाठ किया और कहा कि अब कोई उन्हें हिंदुत्व न सिखाए। 

ममता बनर्जी के हिंदू होने के बयान पर बुधवार को शुभेंदु अधिकारी ने भी सवाल उठाए हैं। शुभेंदु ने कहा कि ममता वोट के लिए नौटंकी कर रही हैं, उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने कल जो चंडीपाठ किया वो गलत किया था। शुभेंदु ने बुधवार को हनुमान जी की पूजा करके अपने चुनाव कार्यालय का उद्धाटन किया।  

पश्चिम बंगाल में पहले चरण के लिए 27 मार्च, दूसरे चरण के लिए 1 अप्रैल, तीसरे चरण के लिए 6 अप्रैल, चौथे चरण के लिए 10 अप्रैल, पांचवें चरण के लिए 17 अप्रैल, छठे के लिए 22 अप्रैल, सातवें के लिए 26 अप्रैल और आठवें चरण के लिए 29 अप्रैल को मतदान होना है। पश्चिम बंगाल सहित 5 राज्यों में होने वाले चुनाव के लिए मतगणना 2 मई को होने जा रही है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement